- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बना...
Pune City News: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बना साइकिल ट्रैक तहस-नहस

- भूमिगत केबल के लिए फिर करना पड़ रही खुदाई
- गणेशखिंड रोड पर पहले हुआ काम घटिया
भास्कर न्यूज, राहुल देशमुख। एक तरफ सरकार और जिला प्रशासन जनवरी में पुणे में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग स्पर्धा की तैयारियां कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में बने-बनाए साइकिल ट्रैक तोड़े जा रहे हैं। मामला गणेशखिंड रोड का है, जहां भूमिगत केबल बिछाने के लिए साइकिल ट्रैक खोदकर तहस-नहस किया जा रहा है। केबल इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल के लिए बिछाई जा रही है। विडंबना यह है कि शहर में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए यह ट्रैक स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कुछ साल पहले बनाया गया था।
नियमानुसार स्मार्ट साइकिल ट्रैक के नीचे व्यवस्थित तरीके से केबल लाइन के लिए पाइप बिछे होना चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पहले हुआ काम बेकार है। पाइप में पांच-पांच फीट में अवरोध हैं, जिससे केबल नहीं बिछ पा रही है और नए सिरे से काम करना पड़ रहा है। ट्रैक के आसपास खुदाई नहीं कर सकते, इसलिए बीच में काम करना पड़ रहा है। सितंबर-17 में औंध स्मार्ट रोड परियोजना के हिस्से के रूप में गणेशखिंड रोड और विद्यापीठ चौक से ब्रेमेन चौक तक साइकिल ट्रैक तैयार किया गया था। इसका उद्देश्य पुणे को ‘साइकिल-फ्रेंडली सिटी’ बनाना था।
ढाई किमी लंबाई में खुदेगा ट्रैक
मनपा द्वारा अब ‘महाप्रीत’ प्रकल्प के अंतर्गत गणेशखिंड रोड पर भूमिगत केबल बिछाने का काम किया जा रहा है। काम के लिए ठेकेदारों ने साइकिल ट्रैक के 200 मीटर से ज्यादा लंबे हिस्से को खोद दिया है, जिससे नागरिक और साइकिल चालक नाराज हैं। केबल बिछाने के लिए अभी यह खुदाई लगभग ढाई किलोमीटर में करना होगी। मौजूदा काम से ट्रैक खत्म हो जाएगा। वैसे भी अतिक्रमण, वाहन पार्किंग और अब खुदाई के कारण ट्रैक पूरी तरह बेकार हो गया है।
उपयोग नहीं की जा सकती पुरानी लाइन
मनपा ठेकेदार ने भास्कर से कहा कि जब यह ट्रैक बनाया गया था, तब खाली पाइप लाइन डाली गई थी, जो अब उपयोग में नहीं आ सकती। इसलिए हमें नई भूमिगत वायर लाइन डालना पड़ रही है। जो हिस्सा खोदा गया है, उसे काम पूरा होते ही तुरंत ठीक कर देंगे।
बातें हैं, बातों का क्या..?
स्थानीय साइकिलिस्ट योगेश जगताप ने कहा कि हर साल साइकिलिंग को बढ़ावा देने की बातें की जाती हैं, लेकिन साइकिल ट्रैक का रखरखाव नहीं किया जाता। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेस की घोषणा हो चुकी है, तब शहर में साइकिल ट्रैक खोदना पुणे की साख पर सवाल उठाते हैं।
Created On :   13 Nov 2025 2:10 PM IST












