- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- आपसी विवाद में युवक की सिर में गोली...
Pune City News: आपसी विवाद में युवक की सिर में गोली मारकर हत्या

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। पिंपरी चिंचवड़ के चर्होली परिसर में बुधवार शाम आपसी विवाद के दौरान सिर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वारदात के बाद फरारा हुए हमलावरों की तलाश जारी है।
मृतक युवक का नाम नितिन शंकर गिलबिले (37) था, जो चर्होली के वड़मुखवाड़ी का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों पर शक जताया है, वे मृतक के दोस्त थे। उनके नाम पठारेमला, चर्होली निवासी अमित जीवन पठारे (35) और सोलू खेड़ निवासी विक्रांत ठाकुर हैं।
पुलिस क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त विशाल हिरे के अनुसार बुधवार शाम 6.30 बजे नितिन गिलबिले दो दोस्तों के साथ अलंकापुरम 90 फीट रोड स्थित श्री साई रोड कैरियर कार्यालय पहुंचा था। तीनों लोग फॉर्च्यूनर कार (एमएच 14 एलएल 8900) में बैठे थे। उस दौरान किसी निजी कारण को लेकर उनके बीच बहस हो गई।
वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने नितिन के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही नितिन की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर दिघी पुलिस थाना और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   13 Nov 2025 5:41 PM IST












