भारत की ट्रांसजेंडर महिला नाज जोशी ने जीता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का खिताब

Indias Naj Joshi won the title of Miss World Diversity 2019
भारत की ट्रांसजेंडर महिला नाज जोशी ने जीता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का खिताब
भारत की ट्रांसजेंडर महिला नाज जोशी ने जीता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का खिताब
हाईलाइट
  • नाज को यहां 3 अगस्त को मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का ताज पहनाया गया
  • भारत की ट्रांसजेंडर महिला नाज जोशी ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी का खिताब जीता

डिजिटल डेस्क, पोर्ट लुईस। (आईएएनएस)। भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी जीत कर देश को गौरवांन्वित किया है। नाज को यहां 3 अगस्त को मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का ताज पहनाया गया। खिताब जीतने पर नाज ने कहा, ताज जीतने से मुझे शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारियां निभाने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा, इस बड़ी जिम्मेदारी के साथ मेरा उद्देश्य ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा में लाने की दिशा में काम करना है। मैं चाहती हूं कि हर कोई हमें बिना किसी भेदभाव के स्वीकार करे। मॉरिशस में नाज का मुकाबला 14 अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगियों से था। फाइनल राउंड में नाज ने नीले रंग का लहंगा चोली पहना था और खुद को शक्तिशाली भारतीय देवी के तौर पर पेश किया था, जो नारी शक्ति का स्रोत और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक है।

Created On :   4 Aug 2019 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story