तस्करी मामला: यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज, क्लबों और पार्टियों में सापों की तस्करी करने समेत लगे हैं ये गंभीर आरोप

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज, क्लबों और पार्टियों में सापों की तस्करी करने समेत लगे हैं ये गंभीर आरोप
  • यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें
  • एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
  • सापों की तस्करी का लगा आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एल्विश यादव एक बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। एल्विश के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 49 में पीएफए की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप सहित कई सांपो का जहर बरामद किया है। खबरों के अनुसार, पुलिस की छापेमारी में स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव समेत छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एल्विश यादव पर लगें गंभीर आरोप

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एलवीश यादव का नाम सापों की तस्करी में सामने आया है। एलवीश यादव पर आरोप है कि वे नोएडा और एनसीआर में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफाइल पार्टिया ऑर्गनाइज कराते थे। इस कारण नोएडा के सेक्टर 49 थाने में एल्विश समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। यूट्यूबर के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि, पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ दिल्ली एनसीआर के फार्म हाउस की पार्टियों में वीडियो शूट कराता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक इंफोर्मर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया था तो बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया। इसके बाद उस ने राहुल से कॉन्टेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए कहा। इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान रेड डालकर वन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल इस मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि इसे लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर का अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है।

Created On :   3 Nov 2023 5:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story