हीरो आई लीग में खेलने के लिए एमेच्योर खिलाड़ियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Amateur players will have to register to play in Hero I-League: AIFF
हीरो आई लीग में खेलने के लिए एमेच्योर खिलाड़ियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
एआईएफएफ हीरो आई लीग में खेलने के लिए एमेच्योर खिलाड़ियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
हाईलाइट
  • 31 दिसंबर 2021 तक एमेच्योर खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए पंजीकृत कराना होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को हीरो आई लीग 2021-22 में एमेच्योर खिलाड़ियों की भागीदारी के भ्रम को दूर करते हुए कहा कि वे केवल तभी खेल सकते हैं, जब वे पेशेवर खिलाड़ी के रूप में पंजीकृत हों। एआईएफएफ ने कहा कि जो खिलाड़ी आई-लीग में खेलना चाहते हैं उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, खिलाड़ियों की स्थिति और स्थानांतरण पर एआईएफएफ विनियम 2021 के अनुसार, ऐमच्योर खिलाड़ी केवल पेशेवर प्रतियोगिताओं (यानी हीरो आई-लीग) में भाग ले सकते हैं, मगर लीग में खेलने के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

भारतीय फुटबॉल नियामक संस्था ने कहा, इस साल की शुरुआत में एक निर्णय लिया गया था कि केवल पेशेवर खिलाड़ियों को ही हीरो आई-लीग 2021-22 में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन 31 दिसंबर 2021 तक एमेच्योर खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए पंजीकृत कराना होगा।

आईएएनएस

Created On :   26 Dec 2021 3:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story