इंतजार हुआ खत्म: 13 साल बाद इंडियन फुटबॉल टीम को मिला भारतीय हेड कोच, इस दिग्गज को मिली टीम की जिम्मेदारी

13 साल बाद इंडियन फुटबॉल टीम को मिला भारतीय हेड कोच, इस दिग्गज को मिली टीम की जिम्मेदारी
  • 13 साल बाद इंडियन फुटबॉल टीम को मिला भारतीय हेड कोच
  • इस दिग्गज को मिली टीम की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन फुटबॉल टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 13 साल बाद फाइनली इंडियन फुटबॉल टीम को एक भारतीय हेड कोच मिल गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ AIFF की कार्यकारी कमेटी ने तकनीकी कमेटी की उपस्थिति ने हेड कोच की नियुक्ति की मंजूरी दी है। वहीं अब खालिद जमील सीनियर भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के हेड कोच बन गए हैं। इससे पहले 2011-12 में भारत के सावियो मेडेइरा भारतीय टीम के कोच थे। वहीं खालिद से पहले भारत के हेड कोच स्पेन के मनोलो मार्केज थे, वह हाल में खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से हट गए थे। अब टीम की जिम्मेदारी खालिद जमील को दे दी गई है।

कोच बनने के बाद ये होगा जमील का पहला काम

महासंघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि टेक्निकल समिति के सदस्यों द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अरमांडो कोलाको और ध्यानचंद पुरस्कार विजेता शब्बीर अली ने अपने विचार व्यक्त किए कि एआईएफएफ को सीनियर नेशनल फुटबॉल टीम के लिए एक भारतीय कोच के चयन को प्राथमिकता देनी चाहिए। अब कोच बनने के बाद जमील का पहला काम सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन नेशंस कप होगा। ये टूर्नामेंट ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में 29 अगस्त से 8 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।


यह भी पढ़े -अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन और मां को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- 'डबल खुशी' वाला दिन

बतौर प्लेयर खालिद जमील का करियर

खालिद जमील लंबे समय से फुटबॉल से जुड़े हुए हैं। जमील का जन्म 21 अप्रैल 1977 को पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने 1997 से अपने सीनियर करियर की शुरुआत महिंद्रा यूनाइटेड के लिए खेलते हुए की थी। सीनियर करियर में उन्होंने कुल 248 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 45 गोल्ड दागे। भारतीय नेशनल फुटबॉल टीम के लिए खालिद जमील ने 1998 से 2006 के बीच कुल 40 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4 गोल दागे।

1997-1998: महिंद्रा यूनाइटेड- 38 मैचों में 10 गोल

1998-2001: एयर इंडिया- 48 मैचों में 4 गोल

2001-2007: महिंद्रा यूनाइटेड- 120 मैचों में 25 गोल

2007-2009: मुंबई- 42 मैचों में 6 गोल

1998-2006: भारत- 40 मैचों में 4 गोल।

करियर की उपलब्धि

खालिद जमील के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि Aizawl FC के साथ 2016-17 का आई-लीग का खिताब जीतना था। इस दौरान उनके क्लब ने मोहन बागान, ईस्ट बंगाल जैसी बड़ी टीमों को हराया था। उन्हें इंडियन सुपर लीग में कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है उनकी कोचिंग में 2020-21 में नार्थईस्ट यूनाइटेड और 2024-25 में जमशेदपुर एफसी ने आईएसएल के प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

Created On :   1 Aug 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story