ब्रिटेन की एडल्ट स्टार आपत्तिजनक ड्रेस पहन देखने पहुंची मैच, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

Britains adult star came to watch the match wearing objectionable dress, people demanded arrest
ब्रिटेन की एडल्ट स्टार आपत्तिजनक ड्रेस पहन देखने पहुंची मैच, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
फीफा वर्ल्ड कप 2022 ब्रिटेन की एडल्ट स्टार आपत्तिजनक ड्रेस पहन देखने पहुंची मैच, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
हाईलाइट
  • एस्ट्रिड वेट ब्रिटेन की एक एडल्ट स्टार हैं और एडल्ट वेबसाइड ऑनलीफेंस पर उनके ढेरो फैंस हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। हर मैच में एक अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है। लेकिन मैदान से ज्यादा रोमांच स्टैंड्स में बैठे दर्शकों में देखने को मिल रहा हैं। अपनी पसंदीदा टीम को चियर करने पहुंचने वाले स्टार्स भी इस बार खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

Astrid Wett - Age, Wiki, Biography, Trivia, and Photos - FilmiFeed

इसी क्रम में ब्रिटेन की एडल्ड स्टार एस्ट्रिड वेट भी अपने आपत्तिजनक कपड़ों के वजह से खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। वेट 4 दिसंबर को हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम अर्जेंटिना का नॉक आउट मुकाबला देखने मैदान पर पहुंची थी। जिसकी फोटो उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की।

FIFA World Cup: भड़काऊ ड्रेस पहनकर मैच देखने पहुंची एडल्ट स्टार, लोगों ने  कहा- सुधर जाओ, वरना हो जाओगी गिरफ्तार - fifa world cup astrid wett told by  trolls she risks execution

चूंकि कतर सरकार ने वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही कहा था कि, "पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं से भी अपेक्षा की जाती हैं कि वो सार्वजनिक रुप से भड़काऊ कपड़ें पहनने से बचें और स्थानिय संस्कृति के प्रति अपना सम्मान दिखाए।" लेकिन बावजूद इसके वेट बोल्ड ड्रेसेस पहनकर मैच देखने पहुंची। 

FIFA World Cup: भड़काऊ ड्रेस पहनकर मैच देखने पहुंची एडल्ट स्टार, लोगों ने  कहा- सुधर जाओ, वरना हो जाओगी गिरफ्तार - fifa world cup astrid wett told by  trolls she risks execution

एस्ट्रिड वेट ने मैच की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, उनकी फोटोज को देखकर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "एक और फैन ने लिखा, "अपने आप को ढंक लो, दूसरे देश के नियमों और संस्कृति का सम्मान करो।" इसके अलावा कई फैंस उनसे नाराज होकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

ऐसी ड्रेस में स्टेडियम पहुंची एडल्ट स्टार, लोग बोले- हो जाएगी जेल - Fifa  world cup 2022 astrid wett video in revealing dress in stadium viral news  tstsb

बता दें कि, एस्ट्रिड वेट ब्रिटेन की एक एडल्ट स्टार हैं और एडल्ट वेबसाइड ऑनलीफेंस पर उनके ढेरो फैंस हैं। सोशल मीडिया पर भी वेट के लाखों फैंस हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। वेट को फुटबॉल से बेहद लगाव हैं, चेल्सी और इंग्लैंड उनकी पसंदीदा टीमें हैं।  

FIFA World Cup: भड़काऊ ड्रेस पहनकर मैच देखने पहुंची एडल्ट स्टार, लोगों ने  कहा- सुधर जाओ, वरना हो जाओगी गिरफ्तार - fifa world cup astrid wett told by  trolls she risks execution

Created On :   6 Dec 2022 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story