एफए कप: चेल्सी ने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हराया, अब 1 अगस्त को फाइनल में आर्सेनल से होगा मुकाबला

Chelsea beat Manchester United by 3–1 in the semi-finals of the FA Cup to face Arsenal in the final on 1 August
एफए कप: चेल्सी ने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हराया, अब 1 अगस्त को फाइनल में आर्सेनल से होगा मुकाबला
एफए कप: चेल्सी ने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हराया, अब 1 अगस्त को फाइनल में आर्सेनल से होगा मुकाबला
हाईलाइट
  • आर्सनल ने रिकॉर्ड 21वीं बार और चेल्सी 14वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है
  • चेल्सी और आर्सेनल टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार आमने-सामने होंगी

डिजिटल डेस्क। इंग्लिश फुटबॉल टूर्नामेंट एफए कप (FA CUP) के दूसरे सेमीफाइनल में रविवार को चेल्सी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हराया। इस जीत के साथ ही चेल्सी 14वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। अब फाइनल में चेल्सी का मुकाबला 1 अगस्त को आर्सेनल से होगा। बता दें कि शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में आर्सेनल ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। 

आर्सेनल ने अब तक रिकॉर्ड 13 बार एफए कप जीता है
चेल्सी और आर्सेनल टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल 2002 और 2017 में खेला गया था। दोनों ही बार आर्सेनल ने जीत दर्ज की थी। आर्सेनल ने अब तक रिकॉर्ड 13 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। वहीं चेल्सी 8 बार टूर्नामेंट की चैंपियन रही है। चेल्सी अब 9वीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। बता दें कि, आर्सनल ने रिकॉर्ड 21वीं बार एफए कप के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, चेल्सी ने टूर्नामेंट के फाइनल में 14वीं बार अपनी जगह पक्की की है। 

 चेल्सी बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड एफए कप सेमीफाइनल मैच हाइलाइट्स

Created On :   20 July 2020 5:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story