- Dainik Bhaskar Hindi
- Football
- Copa America 2019: Colombia beat Argentina by 2-0, lionel messi
दैनिक भास्कर हिंदी: Copa America: कोलंबिया ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराया, मेसी की टीम से 12 साल बाद जीता मैच

हाईलाइट
- कोलंबिया ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को 2-0 से हराया
- अर्जेंटीना के खिलाफ कोलंबिया की पिछले 12 साल में पहली जीत
डिजिटल डेस्क, साल्वाडोर (ब्राजील)। अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुई है। उसे ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में कोलंबिया के खिलाफ 2-0 से हार झेलनी पड़ी है। अर्जेंटीना के खिलाफ कोलंबिया की पिछले 12 साल में यह पहली जीत है। इस अहम मुकाबले में कोलंबिया के लिए रोजर मार्टिनेज और डुवान जापाटा ने गोल किए।
मैच के पहले हाफ में हालांकि, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अर्जेंटीना ने जहां अटैकिंग अप्रोच अपानाई, तो वहीं कोलंबिया ने भी काउंटर अटैक का तरीका अपनाया। दोनों टीमों को पहले 45 मिनट में गोल करने में सफलता नहीं मिली।
दूसरे हाफ में शुरू से ही कोलंबिया ने बेहतर प्रदर्शन किया। 70वें मिनट में मार्टिनेज लेफ्ट विंग से 18 गज के बॉक्स में दाखिल हुए और गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद, कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मेसी की टीम मुकाबले में वापसी कर सकती है। मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले जपाटा को मौका मिला और उन्होंने गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। कोलंबिया ने इससे पहले, 2007 में अर्जेंटीना को 2-1 से मात दी थी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Champions league 2019: टॉटेनहैम फाइनल में पहुंचा, लीवरपूल से होगा मुकाबला
दैनिक भास्कर हिंदी: Champions League 2019: लिवरपूल ने बार्सिलोना को मात देकर फाइनल में किया प्रवेश
दैनिक भास्कर हिंदी: Champions League: सेमीफाइनल में पहुंची लिवरपूल, बार्सिलोना से होगी भिड़ंत
दैनिक भास्कर हिंदी: Champions League: बार्सिलोना चार साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, मेसी ने 2 गोल दागे
दैनिक भास्कर हिंदी: Champions league: बार्सिलोना क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मेसी ने दो गोल दागे