- Dainik Bhaskar Hindi
- Football
- Football field became arena, players and support staff also became villains
बीच मैदान में मारपीट : फुटबॉल का मैदान बना अखाड़ा, खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ भी बने खलनायक

हाईलाइट
- दोनों टीमों के कुल 6 खिलाड़ियों को मिला रेड कार्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फुटबॉल में अक्सर ऐसे मौके देखने को मिलते हैं जहां खेल इमोशन में बदल जाता है। इन इमोशन्स की वजह से कई बार इस खेल को शर्मसार भी होना पड़ता है। फुटबॉल के मैदान पर हल्की धक्का-मुक्की और बातचीत तो खिलाड़ियों में देखने मिलती ही रहती है। लेकिन कई बार ये छोटी-मोटी बातचीत बड़ी लड़ाई में बदल जाती है और खिलाड़ी आपस में ही भीड़ जाते हैं। लेकिन इस बार ना केवल खिलाड़ी बल्कि सपोर्ट स्टाफ भी बीच मैदान में मारपीट करने उतर गए। रविवार को खेले गए रशियन कप के एक मुकाबले के दौरान एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला। जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी और कोच आपस में भीड़ गए बात इतनी आगे बढ़ गई कि फुटबॉल का मैदान अखाड़े में बदल गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सपोर्ट स्टाफ भी उतरा अखाड़े में
दरअसल, यह वाक्या रूस में खेले जा रहे रशियन कप फुटबॉल में रविवार को जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग और स्पार्टक मास्को के बीच खेले गए मुकाबले का है। क्रेस्टोवस्की स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में समय पूरा होने के बाद इंजरी टाइम (90+ मिनट) शुरु हुआ। जहां इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई। इंजरी टाइम में स्पार्टक मास्को फ्री-किक ले रही थी। तभी मास्को के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्विंसी प्रांम्स और सेंट पीटर्सबर्ग के मिडफील्डर विल्मर बैरियोस के बीच पहले कुछ बात-चित हुई और फिर दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया। इस वाक्ये के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी समेत सपोर्ट स्टाफ बीच मैदान में इक्कठा हो गए। फिर क्या था दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ ने इस मुकाबले को कुश्ती का मैच समझकर जमकर एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाए।
— Fábio Aleixo (@fabiopaleixo) November 27, 2022
छह खिलाड़ियों को मिले रेड कार्ड
खिलाड़ियों के बीच हुई इस मारपीट को मैदान पर मौजूद रेफरी भी नहीं रोक सके। पूरे मामले के बाद रेफरी ने दोनों टीमों के कुल 6 खिलाड़ियों को रेड कार्ड देकर मुकाबले से बाहर कर दिया। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि जितने खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिया गया वो सभी खिलाड़ी उस वक्त मैदान पर मौजूद नहीं थे। जिस वजह से पेनाल्टी शूट आउट के लिए मैदान पर पर्याप्त खिलाड़ी मौजूद थे। मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला पेनाल्टी शूट आउट तक गया था। जहां मेजबान टीम जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग ने स्पार्टक मास्को को 4-2 से मात देकर अगले राउंड के लिए प्रवेश किया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
फीफा वर्ल्डकप 2022 : फुटबॉल के सबसे बड़े आयोजन पर मंडराए खतरे के बादल, ईरान के हमला करने की आशंका, इस देश ने किया आगाह
फीफा वर्ल्ड कप में बवाल: सरकार के विरोध में ईरानी फुटबॉल टीम ने नहीं गाया राष्ट्रगान
6 महीने से जारी थी तैयारी: फुटबॉल विश्वकप : शहर के दीवानों की टोली पहुंची कतर
हैदराबाद: एआईएनयू के डॉक्टरों ने निकाला फुटबॉल के आकार का किडनी ट्यूमर
विश्व कप: फीफा प्रमुख इन्फेंटिनो को उम्मीद, फुटबॉल दुनिया को करेगा एकजुट