घाना फुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन अत्सु को मलबे से बाहर निकाला गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तुर्की के विनाशकारी भूकंप में घाना फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु लापता हो गए थे। लेकिन अब उनको हटे प्रांत के एक इमारत के मलबे से जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें काफी चोटें आई हैं। उनके तुर्की क्लब हैटेस्पोर के प्रबंधक मुस्तफा ओजट ने मंगलवार को तुर्की रेडियो को ये जानकारी दी। तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप में कम से कम 4,800 लोगों की मौत हो गई। 31 वर्षीय घाना खिलाड़ी और उनके स्पोर्टिग डायरेक्टर तनेर सावत मलबे में फंस गए थे।
हैटेस्पोर के प्रबंधक मुस्तफा ओजट ने तुर्की रेडियो गोल को बताया, क्रिश्चियन अत्सु को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है। हमारे खेल निदेशक, तनेर सावत, दुर्भाग्य से अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, हटे शहर भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घाना के लिए 65 मैच खेलने वाले 31 वर्षीय अत्सु ने 2014 विश्व कप और चार अफ्रीका कप ऑफ नेशंस टूनार्मेंट में ब्लैक स्टार्स का प्रतिनिधित्व किया।
घाना के खिलाड़ी अब तुर्की सुपर लिग साइड हैटेस्पोर के साथ खेल रहे हैं, जो हटे का मुख्य क्लब है। अत्सु ने अपने क्लब करियर का अधिकांश समय इंग्लैंड में बिताया है, जहां उन्होंने सितंबर 2013 में चेल्सी के साथ करार किए थे। फिर, उन्हें एवर्टन, बोर्नमाउथ और न्यूकैसल यूनाइटेड एफसी सहित कई क्लबों के लिए लोन पर लिया गया था।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Feb 2023 5:00 PM IST