इंडियन सुपर लीग 2021/22 की शुरुआत 19 नवंबर से होगी

ISL 2021/22 to start on November 19, ATK Mohun Bagan to face Kerala Blasters in opening match
इंडियन सुपर लीग 2021/22 की शुरुआत 19 नवंबर से होगी
कार्यक्रम की घोषणा इंडियन सुपर लीग 2021/22 की शुरुआत 19 नवंबर से होगी
हाईलाइट
  • आईएसएल 2021/22 की शुरुआत 19 नवंबर से होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने सोमवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2021/22 सीजन के पहले 11 राउंड के लिए कार्यक्रम की घोषणा की, जो 19 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।

आईएसएल ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, चार महीने के लिए पावर-पैक लाइव भारतीय फुटबॉल एक्शन वापस आ गया है, सीजन एक बार फिर से गोवा के तीन प्रतिष्ठित स्टेडियमों में खेला जाएगा जिसमें 115 गेम खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 नवंबर से शुरु हो रही है और इसका पहला चरण 9 जनवरी 2022 तक चलेगा।

इस सीजन की लीग मैच शनिवार के डबल हेडर के लिए रात 9:30 बजे से शुरू होगी। बाकी दिन मैच को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आगे बयान में कहा गया, पिछले सीजन के फाइनलिस्ट एटीके मोहन बागान और केरला ब्लास्टर्स एफसी के मैच से अभियान की शुरुआत होगी, जबकि एससी ईस्ट बंगाल 21 नवंबर को प्रतियोगिता का पहला मैच जमशेदपुर एफसी के साथ खेलेगा।

टाइटल-होल्डर मुंबई सिटी एफसी लीग 22 नवंबर को एफसी गोवा से भिड़ेगा।

आईएसएल 2020/21 के शेष कार्यक्रम की घोषणा दिसंबर 2021 में की जाएगी।

 

आईएएनएस

Created On :   13 Sept 2021 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story