कोविड-19 : मेसी ने बार्सिलोना अस्पताल को दिया 10 लाख यूरो की मदद

Kovid-19: Messi provided 1 million euros to Barcelona Hospital
कोविड-19 : मेसी ने बार्सिलोना अस्पताल को दिया 10 लाख यूरो की मदद
कोविड-19 : मेसी ने बार्सिलोना अस्पताल को दिया 10 लाख यूरो की मदद
हाईलाइट
  • कोविड-19 : मेसी ने बार्सिलोना अस्पताल को दिया 10 लाख यूरो की मदद

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बार्सिलोना में एक अस्पताल को 10 लाख यूरो दान दिया है। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने यह राशि अस्पताल क्लीनिक और जन अस्पताल को दिया है, जिसका कि खुद अस्पताल ने टिवटर पर पुष्टि की है।

मेसी के पूर्व बार्सिलोना मैनेजर पेप गार्डियोला ने भी बार्सिलोना स्थित एक एनजीओ को जरूरी मेडिकल चीजें खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो दिया है। मेसी के अलावा पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्ज मेंडिस ने भी लिस्बन और पोटरे के अस्पतालों को 10-10 लाख यूरो की राशि दान की है।

मेसी और भारतीय कप्तान सुनील छेत्री सहित 28 पूर्व और मौजूदा फुटबालरों को फुटबाल की नियामक संस्था फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में शामिल किया गया है। फीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें ये मशहूर फुटबालर लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाव के लिए पांच जरूरी कदम उठाने का अनुरोध कर रहे हैं।

Created On :   25 March 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story