Spanish Super Cup: रियल मैड्रिड ने 11वीं बार जीता टूर्नामेंट का खिताब, फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को हराया

Real Madrid beat Atletico Madrid on penalties to win 11th Spanish Super Cup title
Spanish Super Cup: रियल मैड्रिड ने 11वीं बार जीता टूर्नामेंट का खिताब, फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को हराया
Spanish Super Cup: रियल मैड्रिड ने 11वीं बार जीता टूर्नामेंट का खिताब, फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को हराया
हाईलाइट
  • रियल मैड्रिड ने रविवार को स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड को पेनल्टी शूट-आउट में हराया
  • स्पेनिश कल्ब रियल मैड्रिड ने 11वीं बार स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीता

डिजिटल डेस्क। रियल मैड्रिड ने रविवार को स्पेनिश सुपर कप खिताब अपने नाम किया। मैडिड्र ने यह कप सउदी अरब में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एटलेटिको मैड्रिड को पेनल्टी शूट-आउट में मात देकर अपने नाम किया। इसके साथ ही स्पेनिश कल्ब रियल मैड्रिड ने 11वीं बार स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीता। मैड्रिड की इस जीत के हीरो थिबाउट कोर्टोइस रहे। 

कोच जिनेदिन जिदान की टीम ने एटलेटिको मेड्रिड को पेनल्टी शूट-आउट में 4-1 से हराया। क्लब के लिए कारवाहल, रोड्रीगो, मोड्रिक, सार्जियो रामोस ने गोल किए। मैच तय समय में गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया। एटलेटिको के लिए सिर्फ त्रिपिएर ने गोल किया। रियल मेड्रिड ने 11वीं बार सुपर कप का खिताब जीता है। इससे पहले क्लब 1988, 1989, 1990, 1993, 1997, 2001, 2003, 2008, 2012 और 2017 में यह टूर्नामेंट जीत चुका है।

दोनों क्लबों को तय समय में भरपूर मौके मिले लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इस बीच रियल मेड्रिड के फेडे वेलर्वेडे को अतिरिक्त समय में रेड कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई। उन्हें यह कार्ड 115वें मिनट में मिला। इसका हालांकि क्लब पर असर नहीं पड़ा और टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में खिताब अपने नाम किया।

 

Created On :   13 Jan 2020 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story