फुटबाल: ज्लाटन इब्राहिमोविक की इटली के क्लब एसी मिलान में हुई वापसी

Swedens footballer Zlatan Ibrahimovic return back to Italys club AC Milan
फुटबाल: ज्लाटन इब्राहिमोविक की इटली के क्लब एसी मिलान में हुई वापसी
फुटबाल: ज्लाटन इब्राहिमोविक की इटली के क्लब एसी मिलान में हुई वापसी
हाईलाइट
  • इब्राहिमोविक ने 2012 में एसी मिलान का साथ छोड़ दिया था
  • इब्राहिमोविक ने क्लब के साथ सेरी-ए के मौजूदा सीजन को लेकर करार किया है
  • ज्लाटन इब्राहिमोविक का इटली के क्लब एसी मिलान के साथ दूसरा करार है

डिजिटल डेस्क, रोम। स्वीडन के स्टार फुटबालर ज्लाटन इब्राहिमोविक इटली के क्लब एसी मिलान से फिर एक बार जुड़ गए हैं। यह इब्राहिमोविक का क्लब के साथ दूसरा करार है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल के बाद इब्राहिमोविक ने क्लब के साथ सेरी-ए के मौजूदा सीजन को लेकर करार किया है। इब्राहिमोविक ने 2012 में एसी मिलान का साथ छोड़ दिया था। वह अब ऐसे समय टीम में आए हैं जो अंकतालिका में 11वें स्थान पर हैं।

क्लब को अपना सौ फीसदी दूंगा

इब्राहिमोविक ने मिलान टीवी के हवाले से कहा, यह शानदार टीम है। सेन सिरो में वापसी कर मैं खुश हूं। एसी मिलान अपनी मौजूदा स्थिति से बेहतर कर सके इसके लिए मैं अपना सौ फीसदी दूंगा। इब्राहिमोविक अपने करियर में इटली के तीन क्लबों के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने 2004 में जुवेंतस, 2006 में इंटर मिलान और फिर 2010 में एसी मिलान के साथ करार किया था।

Created On :   3 Jan 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story