फुटबॉल प्लेयर्स से ज्यादा वायरल हो रहीं हैं उनकी पार्टनर्स, फ्रांसीसी प्लेयर की टैटू मॉडल वाइफ को देख हैरान हो जाएंगे आप!

Their partners are becoming more viral than football players, you will be surprised to see tattooed model wife of French player!
फुटबॉल प्लेयर्स से ज्यादा वायरल हो रहीं हैं उनकी पार्टनर्स, फ्रांसीसी प्लेयर की टैटू मॉडल वाइफ को देख हैरान हो जाएंगे आप!
फीफा वर्ल्ड कप 2022 फुटबॉल प्लेयर्स से ज्यादा वायरल हो रहीं हैं उनकी पार्टनर्स, फ्रांसीसी प्लेयर की टैटू मॉडल वाइफ को देख हैरान हो जाएंगे आप!
हाईलाइट
  • प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की टीम का सामना पोलैंड से होना है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का राउंड-16 की लगभग सभी टीमें धीरे-धीरे कन्फर्म हो रही हैं। फ्रांस की टीम ने ग्रुप-D में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मौजूदा चैम्पियन फ्रांस की टीम इस वर्ल्ड कप के राउंड-16 में पहुंचने वाली पहली टीम थी।  

Giroud scores twice at World Cup to equal Henry's French record | Reuters

इस वर्ल्ड कप में प्लेयर्स से ज्यादा उनकी पार्टनर्स सुर्खियां बटोर रही हैं। कई टीमों के प्लेयर्स को उनकी पार्टनर्स के साथ इस वर्ल्ड कप में स्पॉट किया गया है। इसी तरह फ्रांस के थियो हर्नांडेज को भी उनकी वाइफ क्रिस्टोफोली के साथ स्टैंड्स में देखा गया। 

Star footballers wife dominating FIFA World Cup, people goes crazy about  tattoos

दरअसल, क्रिस्टोफोली के सुर्खियों में बने रहने की वजह उनके टैटूज हैं। क्रिस्टोफोली ने अपने पूरे शरीर पर टैटूज बनवाएं हैं। क्रिस्टोफोली के शरीर के अधिकांश हिस्सों पर टैटू बने हुए हैं जिस वजह से उन्हें टैटू मॉडल के नाम से जाना जाता है। 

France star Theo Hernandez's stunning tattoo model Wag steals show in  stands at World Cup 2022 | The US Sun

क्रिस्टोफोली एक इंस्टाग्राम मॉडल और ब्लॉगर हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। बिल्ड के अनुसार उन्होंने 15 साल की उम्र से टैटू बनवाना शुरु कर दिया था। क्रिस्टोफोली की पीठ और गर्दन टैटूज से भरी हुई हैं जबकि उनका दायां हाथ टैटू की वजह से पूरी तरह ब्लैक हो चुका है। 

जो क्रिस्टोफोली

क्रिस्टोफोली 26 साल की हैं और उन्होंने अपने शरीर पर अपना बर्थ ईयर, अपनी मां का फेस बनवाया हैं। वहीं पेट पर एक विशाल सांप के साथ लव बर्ड का टैटू शामिल हैं। क्रिस्टोफोली साल 2020 से थियो हर्नांडेज के साथ रह रही हैं।  

Theo  Zoe Cristofoli HERNANDEZ - pagina 2

 

Created On :   2 Dec 2022 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story