थिबॉट कोटरेइस का रियल मैड्रिड के साथ करार बढ़ा

Thibaut Coutreiss contract with Real Madrid extended
थिबॉट कोटरेइस का रियल मैड्रिड के साथ करार बढ़ा
Football club थिबॉट कोटरेइस का रियल मैड्रिड के साथ करार बढ़ा
हाईलाइट
  • क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया

डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मैड्रिड इस बात की जानकारी दी है कि गोलकीपर थिबॉट कोटरेइस के साथ जून 2026 के अंत करार को बढ़ा दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बेल्जियम के खिलाड़ी कोटरेइस के साथ पहले के करार को बढ़ा कर जून 2024 के अंत तक कर दिया है।

क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि, रियल मैड्रिड, थिबॉट कोटरेइस के करार को बढ़ाने के लिए सहमत हो गए हैं और वह अगले पांच वर्षों तक क्लब से जुड़े रहेंगे।

पूर्व चेल्सी गोलकीपर कोटरेइस 2018 में रियल मैड्रिड में शामिल हुए थे और उन्होंने क्लब के लिए अपना पहला मैच एक सितंबर 2018 को खेला था। इससे पहले कोटरेइस लॉस ब्लैनकॉस के लिए 130 मैच खेल चुके हैं।

ला लिगा के 2020-21 के सीजन में, कोटरेइस ने क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, और क्लब दूसरे स्थान पर रही थी। वह सीजन में वे दूसरे सबसे सफल गोलकीपर थे, जिन्होंने 38 मैचों में मात्र 28 गोल होने दिए थे। पहले स्थान पर एटलेटिको मैड्रिड के जान ओब्लाक थे, जिन्होंने 38 मैचों में 25 गोल दिए।

आईएएनएस/रौशन/जेएनएस/आरजेएस

Created On :   17 Aug 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story