प्रीतम ने कहा- हैदराबाद FC के साथ जुड़कर उत्साहित हूं

Very excited to have signed for Hyderabad FC says Pritam Soraisam
प्रीतम ने कहा- हैदराबाद FC के साथ जुड़कर उत्साहित हूं
इंडियन सुपर लीग प्रीतम ने कहा- हैदराबाद FC के साथ जुड़कर उत्साहित हूं
हाईलाइट
  • हैदराबाद एफसी के साथ जुड़कर उत्साहित हूं : प्रीतम

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने प्रीतम सोराईसाम के साथ करार किया है। क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

प्रीतम इस सीजन में हैदराबाद के लिए नौंवें नए खिलाड़ी हैं और छठे घरेलू खिलाड़ी हैं जो क्लब के साथ जुड़ा है। उनसे पहले आरेन डी सिल्वा, अब्दुल राबीह, अनिकेत जाधव, निम डोरजी तमांग और गुरमीत सिंह भी क्लब के साथ करार कर चुके हैं।

सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रीतम ने कहा, मैं हैदराबाद के साथ करार कर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैं टीम का लक्ष्य हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।

अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रीतम ने अपने फुटबॉल करियर की शुरूआत संबलपुर फुटबॉल अकादमी से की थी। इसके बाद उन्होंने शिलॉन्ग लाजोंग के साथ आई लीग में डेब्यू किया। आईएसएल में वह केरला ब्लास्टर्स के लिए खेलते नजर आए थे।

 

आईएएनएस

Created On :   18 Aug 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story