महिला फुटबालः एससी बाकाइम ने 8-0 से बॉडीलाइन एससी को दी मात

महिला फुटबालः एससी बाकाइम ने 8-0 से बॉडीलाइन एससी को दी मात
  • एससी बाकाइम vs बॉडीलाइन एससी
  • बॉडीलाइन एससी को मात
  • एससी बाकाइम ने 8-0 से दी मात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शनिवार को बांद्रा के नेविल डिसूजा मैदान में खेले गए मुंबई फुटबॉल एसोसिएशन (एमएफए) लीग 2022-2023 महिला सुपर डिवीजन मैच में एससी बाकाइम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिस्पर्धी टीम बॉडीलाइन एससी के खिलाफ 8 गोल दाग कर जीत दर्ज। बॉडीलाइन एससी के खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। पूरे मैच के दौरान एससी बाकाइम की खिलाड़ी मैदान पर छाई रही और लगातार गोल दागा। एससी बाकाइम की स्ट्राइकर अर्चन ए ने दो गोल किए, जबकि उनकी टीम की अन्य खिलाडियों रिया डिकोस्टा, मेगन लिआ, निम खामू, सोन्या एस., सोनी सिंह और म्यूरियल एडम ने एक-एक गोल दाग कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

Created On :   2 July 2023 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story