- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ऑनर 90...
5जी स्मार्टफोन: 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ऑनर 90 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen1 प्रोसेसर दिया गया है
- दुनिया का पहला 3840Hz PWM डिमिंग क्वाड कर्व फ्लोटिंग AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
डिजिटल डेस्क, इंदौर। एचटेक ने भारत में ऑनर 90 5जी (Honor 90) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 12GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 840 हर्ट्ज़ की पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें 512GB की स्टोरेज दी गई है, यही नहीं इसमें AI Noise Reduction फीचर दिया गया है। कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
ऑनर 90 5जी स्मार्टफोन 7.8 मिमी के स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है, जिसका वजन केवल 183 ग्राम है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और डायमंड सिल्वर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन की खूबियां और कीमत के बारे में...
ऑनर 90 5जी फीचर्स
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का दुनिया का पहला 3840Hz PWM डिमिंग क्वाड कर्व फ्लोटिंग AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले जो कि 2664X1200 पिक्सल का हाई रेज्योलूशन देता है। यह डिस्प्ले 1600 निट्स की पीक एचडीआर ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को DXOMARK से गोल्ड रेटिंग मिली है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 200 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 1/1.4-इंच सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो एचडीआर क्षमता और लो-लाइट परफ़ॉर्मेंस के साथ शानदार फोटो देता है। इसके अलावा इसमें 112 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। कंपनी के अनुसार, इसका कैमरा कम रोशनी में भी शानदार हाई डायनामिक रेंज (एचडीआर) फ़ोटो और विस्तृत, ब्राइट शॉट लेता है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि, फ्रंट कैमरे में पोर्ट्रेट मोड दिया गया है, जिसका उपयोग करके बिलकुल स्पष्ट फेशियल फ़ीचर्स और वास्तविक स्किन टोन के साथ आसानी से बेहतरीन पोर्ट्रेट बना सकते हैं, साथ ही बैकग्राउंड को मुख्य सब्जेक्ट के साथ ब्लेंड कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा 30 एफपीएस पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
इसमें एआई वीलॉग असिस्टैंट की मदद से यूज़र्स कुछ ही टैप्स में सोशल मीडिया रेडी 15-सेकंड के वीडियो आसानी से बना सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऑम्नीडायरेक्शनल नॉइज़ रिडक्शन के साथ 20 डेसिबल का सिग्नल-टू-नॉइज़ रेशियो मिलता है, जिसके द्वारा यूज़र्स सॉलिड एवं क्लीअर ह्यूमन वॉइस को कैप्चर कर आसपास के नॉइज़ को जीरो कर सकते हैं।
दमदार परफ़ॉर्मेंस
ऑनर मैजिकओएस 7.1 के साथ आता है, जो कि लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स- 12जीबी+512जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। इसके 8जीबी रैम वैरिएंट में 5जीबी तक और 12जीबी रैम वैरिएंट में 7जीबी तक अतिरिक्त रैम मिल जाती है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन प्रोसेसर है, जो पिछले स्मार्टफ़ोन के मुक़ाबले 20% बेहतर जीपीयू परफ़ॉर्मेंस और 30% बेहतर एआई परफ़ॉर्मेंस प्रदान करता है।
बैटरी
ऑनर 90 5जी में बैकअप के लिए 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार, बैटरी फुल चार्ज होने के बाद स्मार्टफोन लगातार 19.5 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकता है।
कीमत और ऑफ़र
बात करें कीमत की तो, ऑनर 90 5जी के 8+256जीबी वैरिएंट की कीमत 37,999 और 12+512जीबी वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। लॉन्च ऑफ़र में इसके 8+256 जीबी वैरिएंट को 32,999 रुपए और 12+512जीबी वैरिएंट को 34,999 में खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक के कार्डों से क्रेडिट, डेबिट कार्ड और ईएमआई विनिमय करने पर 3,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, अपने पुराने स्मार्टफ़ोन को एक्सचेंज करके ऑनर 90 ख़रीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इस बंडल डील में यूज़र्स को इस डिवाइस के साथ कंपैटिबल 30वॉट का टाइप-सी चार्जर भी निःशुल्क मिलेगा।
“एचटेक में हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भर परिवेश के साथ एक मजबूत ब्रांड वापस लाने की उपलब्धि के लिए उत्साहित हैं। उपभोक्ताओं को अग्रणी टेक्नोलॉजी प्रदान करने पर केंद्रित रहते हुए ऑनर लगातार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, बैटरी टेक सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस में इनोवेशन लाने की ओर काम कर रहा है, जो सशक्त अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं पर आधारित हैं। ऑनर के मजबूत नेटवर्क और वैल्यू चेन का उपयोग करके हम ऑनर 90 5जी के साथ भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं।
एचटेक के सीईओ, माधव शेठ ने कहा
Created On :   28 Sept 2023 6:51 PM IST