- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei Watch GT6 सीरीज के ग्लोबल...
आगामी वॉच: Huawei Watch GT6 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की डेट हुई कंफर्म, मिलेंगे एडवांस हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स

- इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हो सकते हैं
- Huawei Watch GT 6 और Watch GT 6 Pro
- नए स्मार्टफोन और टैबलेट भी लॉन्च होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक ब्रांड हुआवेई (Huawei) जल्द ही अपनी नई स्मार्टवाच सीरीज जीटी 6 (Huawei Watch GT 6 series) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। इसके अलावा कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि कंपनी हुआवेई वॉच जीटी 6 (Huawei Watch GT 6 और हुआवेई वॉच जीटी 6 प्रो (Huawei Watch GT 6 Pro) को बाजार में उतार सकती है। दोनों स्मार्टवॉच बीते साल लॉन्च की गई Huawei GT 5) और Huawei GT 5 Pro की अपग्रेड होंगी।
कंपनी के अनुसार, नई स्मार्टवॉच सीरीज के साथ ही नए स्मार्टफोन और टैबलेट को भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन उसने अभी तक किसी खास उत्पाद के नाम का खुलासा नहीं किया है। आइए जानते हैं हुआवेई वॉच से जुड़ी अन्य डिटेल...
Huawei Watch GT 6 सीरीज के लॉन्च डेट घोषणा
हुआवेई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, 19 सितंबर को पेरिस में अपने "राइड द विंड" प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इसी इवेंट में नई Watch GT 6 सीरीज को पेश किया जाएगा।
Huawei Watch GT 6 सीरीज के संभावित फीचर्स
आगामी Huawei Watch GT 6 सीरीज को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन, एडवांस हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स होने की पुष्टि हो गई है। कंपनी ने शेयर किए गए एक टीजर में कम से कम दो डिजाइन वेरिएंट दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक मॉडल स्पोर्टी लुक, रेड कलर के रोटेटिंग क्राउन और सिल्वर फिनिश के साथ आता है, जबकि दूसरे में पतले बेजल के साथ स्लीक ब्लैक डिजाइन है।
वियरेबल्स के साथ, Huawei ने नए स्मार्टफोन और टैबलेट लॉन्च करने की पुष्टि की है। हालांकि कंपनी ने इन डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन MatePad Air 12 और MatePad 11.5 S के चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है। Huawei Watch GT 5 सीरीज 41mm और 46mm साइज में आने की उम्मीद है।
Huawei Watch GT 6 सीरीज की संभावित कीमत
आपको बता दें कि, भारत में, Huawei Watch GT 5 की कीमत 15,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि Huawei Watch GT 5 Pro की कीमत 29,999 रुपए से शुरू होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि, Watch GT 6 सीरीज की कीमत इसी के आसपास रह सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ये डिवाइस भारत में कब उपलब्ध होंगे।
Created On :   23 Aug 2025 3:47 PM IST