- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix GT 30 5G+ भारत में 64MP...
न्यू हैंडसेट: Infinix GT 30 5G+ भारत में 64MP रियर कैमरा और GT शोल्डर ट्रिगर्स के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 19499 रुपए

- इसमें साइबर मेचा डिजाइन 2.0 दी गई है
- फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है
- 14 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी इन्फिनिक्स ( Infinix) ने भारत में अपना नया हैंडसेट जीटी 30 5जी प्लस (Infinix GT 30 5G+) लॉन्च कर दिया है। इसमें साइबर मेचा डिजाइन 2.0 के साथ पीछे की तरफ व्हाइट एलईडी लाइटिंग है और गेमिंग व अन्य कस्टमाइजेबल फंक्शन के लिए GT शोल्डर ट्रिगर्स भी दिए गए हैं। फोन 5,500mAh की बैटरी से लैस है जो बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर से लैस है। इसे ब्लेड व्हाइट, साइबर ग्रीन और पल्स ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
Infinix GT 30 5G+ की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को भारत में 19,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए रखी गई है। यह हैंडसेट देश में 14 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Infinix GT 30 5G+ के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2,160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 4,500nits पीक ब्राइटनेस लेवल, 2,304Hz PWM डिमिंग रेट और HDR सपोर्ट है। स्क्रीन को TÜV रीनलैंड आई केयर सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिला है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। जबकिख्है सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैक पैनल पर, फोन में 10 से ज्यादा लाइटिंग पैटर्न वाली कस्टमाइजेबल मेका लाइट एलईडी यूनिट भी दी गई है।
यह Android 15-आधारित XOS 15 के साथ आता है। हैंडसेट को दो प्रमुख OS अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा पैच अपडेट प्राप्त होंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB LPDDR5X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटीन 7400 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
फोन में Infinix AI फीचर्स जैसे Folax AI वॉयस असिस्टेंट, AI नोट, AI गैलरी, AI राइटिंग असिस्टेंट आदि शामिल हैं। यह Google के Circle to Search फीचर को भी सपोर्ट करता है। गेमिंग के लिए इसमें GT Should Triggers हैं। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट 90fps तक BGMI गेमप्ले को सपोर्ट करता है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी दी गई है। यह बाईपास चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी देती है। सुरक्षा के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट को IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है।
Created On :   8 Aug 2025 8:07 PM IST