- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Hot 60 5G+ भारत में 11...
आगामी हैंडसेट: Infinix Hot 60 5G+ भारत में 11 जुलाई को लॉन्च होगा, प्रमुख स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

- हैंडसेट में कस्टमाइजेबल AI बटन मिलेगा
- AI पावर्ड एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड होगा
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट हॉट 60 5जी+ (Hot 60 5G+) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए लॉन्च डेट कंफर्म की है। जिसके अनुसार, स्मार्टफोन को इस महीने के आखिर में भारत में पेश किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले खुलासा किया है कि हैंडसेट में कस्टमाइजेबल AI बटन होगा।
इसके अलावा कंपनी ने हैंडसेट के चिपसेट और कलर ऑप्शन जैसे फीचर्स की भी पुष्टि की है। फोन को गेमिंग-फोकस डिवाइस के रूप में लाया जाएगा, जिसमें AI पावर्ड एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड होगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Infinix Hot 60 5G+ भारत में लॉन्च डेट
कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में पुष्टि की है कि, Infinix Hot 60 5G+ भारत में 11 जुलाई को लॉन्च होगा। फोन के लिए एक लाइव Flipkart माइक्रोसाइट से पता चलता है कि यह लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से उपलब्ध होगा। लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Infinix Hot 60 5G+ के कंफर्म स्पेसिफिकेशन
लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने आगामी हैंडसेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। जिसके अनुसार, इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट मिलेगा, जिसका AnTuTu स्कोर 5,00,000 से ज्यादा होने का दावा किया गया है। कहा जा रहा है कि यह 12GB तक LPDDR5x RAM और 90fps पर गेमिंग को सपोर्ट करता है।
फोन हाइपरइंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी और एक डेडिकेटेड XBoost AI गेम मोड को सपोर्ट करेगा। यह एक इमर्सिव साउंड देगा, गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ाएगा और स्मूद गेमप्ले के लिए इमेज स्टेबिलाइजेशन को बेहतर बनाएगा।
आने वाले Infinix Hot 60 5G+ में कस्टमाइजेबल "वन टैप AI बटन" भी होगा। बटन डबल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस फंक्शन ऑफर करेगा। इसे 30 से ज्यादा एप्लिकेशन एक्सेस करने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। बटन पर लंबे समय तक प्रेस करने से बिल्ट-इन AI असिस्टेंट, फोलैक्स एक्टिव हो जाएगा। यह Google के सर्किल टू सर्च फीचर को सपोर्ट करेगा।
Created On :   8 July 2025 2:22 PM IST