- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lava Agni 4 भारत में जल्द हो सकता...
आगामी हैंडसेट: Lava Agni 4 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, डिजाइन, कीमत और प्रमुख फीचर्स हुए लीक

- Lava Agni 4 की कीमत 25000 रुपए तक जा सकती है
- अभी तक भारत में Agni 4 के लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है
- आगामी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू टेक कंपनी लावा (Lava) इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन अग्नि 4 (Agni 4) पर काम कर रही है। हाल ही में इस फोन से जुड़ी कई जानकारी लीक हुई हैं। इनमें डिजाइन, कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन शामिल हैं। कहा जा रहा है कि, आगामी हैंडसेट अग्नि 3 (Agni 3) का सक्सेसर होगा, जिसे अक्टूबर 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अग्नि 4 को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Lava Agni 4 की लीक कीमत और उपलब्धता
91mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, लावा अग्नि 4 को भारत में 25,000 रुपए की कीमत में लॉन्च करने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कीमत चिपसेट और लावा अग्नि 3 की कीमत को देखते हुए निर्धारित की जा सकती है।
Lava Agni 4 की प्रमुख लीक डिजाइन
रिपोर्ट में लावा अग्नि 4 के डिजाइन को लेकर कहा गया है कि, फोन का एक रेंडर टिपस्टर योगेश ब्रार द्वारा प्रकाशन के साथ शेयर किया गया था। रेंडर से पता चलता है कि फोन को एक हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो एक बुलेट के आकार के कैमरा आइलैंड के अंदर रखा गया है। दो लेंसों के बीच, एक एलईडी फ्लैश भी दिखाई देता है।
Lava Agni 4 की प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन
लावा की ओर से आने वाले Agni 4 की प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट में टिपस्टर का हवाला देते हुए कहा गया है कि, आगामी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले स्पोर्ट करने की उम्मीद है।
हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें दो 50-मेगापिक्सल कैमरे होंगे। इसमें मीडियाटेक डिमिस्टेंस 8350 चिपसेट दिया जा सकता है। जिसे UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने के लिए 7,000 से अधिक की बैटरी मिल सकती है।
Created On :   19 July 2025 1:07 PM IST