- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lava Blaze Dragon 5G भारत में...
न्यू हैंडसेट: Lava Blaze Dragon 5G भारत में स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- भारत में इस फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है
- गोल्डन मिस्ट, मिडनाइट मिस्ट कलर ऑप्शन में मिलेगा
- 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी लावा (Lava) ने देश में अपना नया हैंडसेट ब्लेज ड्रैगन 5जी (Lava Blaze Dragon 5G) लॉन्च कर दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसार, इसमें दो साल के सुरक्षा अपडेट के साथ एंड्रॉइड 16 अपडेट भी मिलेगा। यह देश में 1 अगस्त की रात से अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Lava Blaze Dragon 5G की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके एक मात्र 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। यह फोन गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Lava Blaze Dragon 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच HD+ 2.5D डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,612 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 450 निट्स से ज्यादा ब्राइटनेस लेवल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें AI फीचर्स के साथ 50-मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 15 के साथ आता है और इसमें एक प्रमुख एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और दो साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि, सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है।
Created On :   25 July 2025 6:43 PM IST