आगामी हैंडसेट: Lava Play Ultra 5G भारत में 20 अगस्त को होगा लॉन्च, अमेजन पर किया टीज

Lava Play Ultra 5G भारत में 20 अगस्त को होगा लॉन्च, अमेजन पर किया टीज
  • यह कंपनी का पहला गेमिंग-केंद्रित बजट स्मार्टफोन होगा
  • लावा ने इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर नहीं की है
  • 64-मेगापिक्सल "AI मैट्रिक्स" कैमरा होने का भी संकेत मिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) देश में अपना नया हैंडसेट प्ले अल्ट्रा 5जी (Lava Play Ultra 5G) लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा की है। इसे इसी सप्ताह बाजार में उतारा जाएगा। यह कंपनी का पहला गेमिंग-केंद्रित बजट स्मार्टफोन होगा। हालांकि, लावा ने अब तक इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर नहीं की है।

स्मार्टफोन के नाम से पता चलता है कि यह 5G क्षमता को सपोर्ट करेगा, जबकि टीजर इमेज से पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल "AI मैट्रिक्स" कैमरा होने का भी संकेत मिलता है। आइए जानते हैं इस आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य डिटेल...

Lava Play Ultra 5G भारत में कब होगा लॉन्च?

इस स्मार्टफोन को भारत तें 20 अगस्त 2025, बुधवार के दिन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से घोषणा की। वहीं ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने इस फोन को लेकर एक माइक्रोसाइट भी बनाई है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि, लॉन्च होने के बाद, इसे अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Lava Play Ultra 5G के संभावित फीचर्स

लावा की ओर से अपने आगामी हैंडसेट को लेकर स्पेसिफिकेशन या फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, यह आगामी हैंडसेट की गेमिंग फोन की ओर इशारा करता है, जिसमें लिखा है, "मोबाइल गेमिंग परफॉर्मेंस का एक नया युग अब शुरू हो रहा है"।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, Lava Play Ultra 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का AI मैट्रिक्स कैमरा और दूसरा Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर शामिल हो सकता है।

इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC, UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आने की बात कही गई है। हैंडसेट का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 7 लाख से ज्यादा हो सकता है और यह एक समर्पित गेमबूस्ट मोड के जरिए बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस को सपोर्ट करता है। इस आगामी हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी होने की खबर है और यह 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Created On :   18 Aug 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story