आगामी हैंडसेट: Motorola Edge 70 ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, डेट के साथ बैटरी कैपेसिटी की हुई पुष्टि

Motorola Edge 70 ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, डेट के साथ बैटरी कैपेसिटी की हुई पुष्टि

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) अलगे महीने अपना लेटेस्ट हैंडसेट एज70 (Motorola Edge 70) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसके ग्लोबल लॉन्च डेट की पुष्टि की है। साथ ही हैंडसेट के बैटरी कैपेसिटी की जानकारी भी शेयर की है। कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन को लेकर एक टीजर भी जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्रांड का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है, हालांकि इस बारे में अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Motorola Edge 70 लॉन्च टाइमलाइन और संभावित स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 5 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला पोलैंड पेज पर एक टीजर से इस बात की पुष्टि होती है। वेबसाइट पुष्टि करती है कि हैंडसेट 4,800mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसे "अल्ट्रा स्लिम" डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।

कुद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, आगामी हैंडसेट की मोटाई 6 मिमी हो सकती है। इसमें डॉल्बी एटमॉस-समर्थित स्टीरियो स्पीकर, OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला एक अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है। आपको बता दें कि, Motorola Edge 60 की मोटाई 7.9 मिमी रखी गई थी।

Motorola Edge 70 के लीक स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, इससे पहले आगामी हैंडसेट की ली​क स्पेसिफिकेशन सामने आई थीं। जिसके अनुसार, मोटोरोला एज 70 5G हैंडसेट 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। हालांकि, उम्मीद है कि मोटोरोला फोन लॉन्च होने पर इसके अतिरिक्त वेरिएंट भी पेश कर सकता है।

यह नया लीक मोटोरोला एज 70 5G के रेंडर्स के ऑनलाइन लीक होने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें एक फ्लैट डिस्प्ले और तीन सेंसर वाले थोड़े उभरे हुए कैमरा ऐरे को दिखाया गया है। फोन के डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए एक होल-पंच कटआउट नजर आता है। रेंडर्स में कैमरा सेंसर रिंग और मोटो एआई बटन के लिए कलर एक्सेंट रिंग्स की मौजूदगी का भी संकेत दिया गया है।

आगामी Motorola Edge 70 5G के कलर ऑप्शन की भी जानकारी लीक हो चुकी है। जिसके अनुसार, आगामी मोटोरोला एज 70 5G की कीमत EUR 690 (लगभग 70,000 रुपए) होगी और यह पैनटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड रंगों में उपलब्ध होगा।

Created On :   10 Oct 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story