इस स्मार्ट ब्रश बचाएगा आपकी जिंदगी के 108 दिन

108 days of life to avoid this smart brush
इस स्मार्ट ब्रश बचाएगा आपकी जिंदगी के 108 दिन
इस स्मार्ट ब्रश बचाएगा आपकी जिंदगी के 108 दिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज का युग टेक्नोलॉजी का हैं। फोन, लैपटॉप, घड़ी से लेकर और भी चीजें हैं स्मार्ट हो रहीं हैं या होने जा रही हैं। जैसे अब एक ऐसा ब्रश आ गया है जो स्मार्ट हैं। जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने हाथों के इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं होगी।
इस ब्रश के इस्तेमाल के बाद आप अपनी जिंदगी के 108 दिन को बचा पाएंगे। क्योंकि अगर इसे बनाने वाली कंपनी कि माने तो ऐमाब्रश के इस्तेमाल के बाद दाँत घिसने, कुल्ला करने और फ्लॉस करने से आपको छुटकारा मिल जाएगा।

स्मार्ट ब्रश का इस्तेमाल

सबसे पहले इस ब्रश को अपने मुँह में डाल कर आपको एक बटन को प्रेस करना है। उसके बाद 10 सेकंड के इंतज़ार के बाद आपको बिल्कुल साफ दाँत मिलेंगे।

ब्रश की खासियत

इसको देखने पर ये एक ब्रिसल्स वाला माउथ गार्ड लगता है। इसको तीन हिस्सों में बता गया है। जिसमें एक सिलिकॉन का माउथपीस, एक हैडपीस और टेलपेस्ट कैप्सूल्ज़ जिन्हे ब्रश करने के दौरान लगाया जाता है।

ब्रश माउथपीस बेक्टेरिया रेजिस्टेंट सिलिकॉन से बना है। दोनों तरह 3 डी ब्रिसल्स लगे हुए है। जो इतने सॉफ्ट है कि मसूड़ों को भी ख़राब नहीं होने देते है और दांतो को चमका देते है।

Created On :   15 July 2017 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story