- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- SAMSUNG ने iPhone का किस तरह उड़ाया...
SAMSUNG ने iPhone का किस तरह उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल के नए आईफोन X को लेकर लोगों में गजब दीवानगी दिख रही है। लोग घंटों आईफोन स्टोर पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच कोरियाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने एक वीडियो जारी कर आईफोन X का मजाक उड़ाया है। इस वीडियो में सैमसंग की तरफ से एप्पल के बीते 10 सालों के सभी आईफोन्स के फीचर्स का मजाक उड़ाया है। सैमसंग ने वीडियो के जरिए दिखाया है कि हर मामले में उसका फोन एप्पल से बेहतर है।
सैमसंग की तरफ से वीडियो जारी किया गया है उसमें एक युवक नजर आता है जो हर साल आईफोन खरीदता है लेकिन फीचर्स के मामले में उसे हर बार समझौता करना पड़ता है।
वीडियो में आईफोन के जो फीचर्स दिखाए गए हैं उसमें वॉटर रजिस्टेंस, हेडफोन जैक जैसी तकनीक शामिल है। इसमें ये भी दिखाया गया है कि सैमसंग ये सारी सुविधाएं पहले ही अपने फोन में दे चुका है। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि अंत में युवक आईफोन से तंग आकर सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 खरीद लेता है। इसके बाद युवक वीडियो में ऐपल स्टोर पर खड़े लोगों को लुक देकर आगे निकल जाता है।
गौरतलब है कि सैमसंग पहले भी एप्पल के आईफोन का मजाक उड़ा चुका है। बता दें कि एप्पल साल 2007 में अपना सबसे पहला आईफोन लाया था।
Created On :   7 Nov 2017 11:52 AM IST