- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- अक्टूबर में लॉन्च होगा Airtel का 4G...
अक्टूबर में लॉन्च होगा Airtel का 4G फोन, 2000 से भी कम हो सकती है कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio का सस्ता फीचर फोन अब मार्केट में अवेलेबल है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। Reliance इससे पहले jio sim लाकर वैसे ही मार्केट पर अपना दबदबा बना चुका है और अब फोन के बहाने गांवों और गरीबों तक भी अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन Jio के इस फोन को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel आ रही है। Jio Phone के लॉन्च होने के बाद से ही लगातार Airtel सस्ता 4G Smartphone लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और अब रिपोर्ट्स आ रही है कि कंपनी का ये सस्ता 4G फोन अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकता है।
क्या कहा गया है रिपोर्ट्स में?
अब जो रिपोर्ट आई है उसमें कहा गया है कि Airtel अगले हफ्ते यानी अक्टूबर के पहले हफ्ते में इस फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही पहले खबर आ रही थी कि Airtel के 4G फोन 2500 रुपए तक हो सकता है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 2000 से भी कम हो सकती है। इसके साथ ही लॉन्च होने के अगले हफ्ते से ही इसकी बुकिंग होना शुरू हो जाएगी।
क्या हो सकते हैं इसमें Features?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Airtel का ये सस्ता 4G फोन jio की तरह फीचर फोन नहीं बल्कि एंड्रायड Smartphone होगा। इसमें गूगल प्ले स्टोर भी होगा जिसकी मदद से एप्स को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी स्क्रीन भी बड़ी होगी और इसकी कैमरा क्वालिटी और बैटरी परफॉर्मेंस भी बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी का ये फोन हर मायने में jio के फोन से बेहतर हो सकता है। इस फोन में यूजर को jio फोन की तरह ही 4G डाटा और वॉयस कॉलिंग की फैसिलिटी भी मिलेगी। इसके अलावा Airtel के फोन में फ्रंट और रियर कैमरा, 4 इंच का डिस्प्ले और 1Gb रैम होने की बात भी कही जा रही है।
हैंडसेट कंपनियों से हो चुकी है बात
Airtel अपने इस फोन को बनाने के लिए हैंडसेट कंपनियों की मदद लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इस सस्ते 4G फोन के लिए कंपनी हैंडसेट कंपनियों से बात कर रही है जो अब आखिरी दौर में पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए Lava और Karbon जैसी कंपनियों से बात चल रही है। हालांकि अभी तक किसी भी कंपनी की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
Created On :   29 Sept 2017 3:23 PM IST