यहां सस्ते में मिल रहे Nokia 2 और Nokia 3, ये टेलीकॉम कंपनी दे रही कैशबैक

airtel offers cashback  upto rs 2000 on noki 2 and nokia 3
यहां सस्ते में मिल रहे Nokia 2 और Nokia 3, ये टेलीकॉम कंपनी दे रही कैशबैक
यहां सस्ते में मिल रहे Nokia 2 और Nokia 3, ये टेलीकॉम कंपनी दे रही कैशबैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में नोकिया ब्रांड के दो किफायती स्मार्टफोन नोकिया 3 और नोकिया 2 प्रभावी तौर पर और भी सस्ते हो गए हैं। ऐसा टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल की साझेदारी के चलते हो पाया है। दरअसल, नोकिया 3 और नोकिया 2 पर एयरटेल की ओर से 2,000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। इसके बाद इन हैंडसेट की प्रभावी कीमत क्रमशः 7,499 रुपये और 4,999 रुपये हो जाएगी। ज्ञात हो कि नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये है और नोकिया 2 हैंडसेट 6,999 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे। यह कैशबैक ऑफर एयरटेल के "मेरा पहला स्मार्टफोन" प्रोग्राम का हिस्सा है। याद रहे कि "मेरा पहला स्मार्टफोन" प्रोग्राम को एयरटेल ने अक्टूबर 2017 में पेश किया था। इस प्रोग्राम के जरिए ग्राहकों को सस्ते में 4जी स्मार्टफोन मुहैया कराना चाहती है।

 

Related image

 

बताया गया है कि 2,000 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को 36 महीने में दो किश्तों में मिलेगा। कैशबैक की पहली किश्त 500 रुपये की होगी जो 18 महीने बाद मिलेगी। इस दौरान यूज़र अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद अगले 18 महीने में भी 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। 36 महीने पूरे होने पर बाकी बची 1,500 रुपये की कैशबैक की राशि दी जाएगी। इसके साथ दोनों ही स्मार्टफोन एयरटेल के स्पेशल रीचार्ज पैक के साथ आएंगे। यह पैक 169 रुपये का है और इसमें यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।

 

Image result for nokia 2

 

Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन

Nokia 2 में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट की बॉडी 6000 सीरीज एल्यूमीनियम की बनी है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और पिछला पॉलीकार्बोनेट का है। नोकिया के इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरे से यूज़र सेल्फी ले सकेंगे। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है।
 

Image result for Nokia 3

 

Nokia 3 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया 3 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेमिनेशन दी गई है। यह सिल्वर व्हाइट, मैट ब्लैक, ब्लू और कॉपर व्हाइट रंग में उपलब्ध है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।

नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस से लैस हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि बेहतर सेल्फी के लिए नोकिया 3 में डिस्प्ले फ्लैश होगा। नोकिया 3 में 2650 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 143.4x71.4x8.4 मिलीमीटर है और यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है।

Created On :   21 Feb 2018 12:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story