Jio को चुनौती देने Airtel ने अपग्रेड किए ये प्रीपेड प्लान

Airtel Revises Rs. 199, Rs. 448, Rs. 509 Prepaid Packs to Offer 1.4GB Data Per Day
Jio को चुनौती देने Airtel ने अपग्रेड किए ये प्रीपेड प्लान
Jio को चुनौती देने Airtel ने अपग्रेड किए ये प्रीपेड प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jio के टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने का सबसे बड़ा नुकसान Airtel को हुआ है।  जियो की चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के अलावा airtel  हर दूसरे दिन कोई नया रीचार्ज प्लान ला रही है, या फिर पुराने प्लान को अपग्रेड कर दे रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में एयरटेल ने अपने 149 रुपये और 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक को ग्राहकों के लिए और फायदेमंद बना दिया था। अब एयरटेल ने अपने 199 रुपये, 349 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए हैं, अब ये प्लान ज़्यादा डेटा के साथ आते हैं। ग्राहकों को अब 199 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले टैरिफ प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 349 रुपये वाला एयरटेल प्लान चुनने वाले ग्राहक हर दिन इस्तेमाल के लिए 2.5 जीबी डेटा पाएंगे। अपग्रेड किए गए टैरिफ प्लान माय एयरटेल ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

 

Related image


गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो ने साल के पहले ही हफ्ते में प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डेटा वाले नए प्लान पेश किए थे। ये 198, 398, 448 और 498 रुपये के हैं। पहले इसी कीमत में 1 जीबी डेटा वाले प्लान मिलते थे। एयरटेल ने इन्हीं प्लान के जवाब में अपने 199 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान को और फायदेमंद बना दिया है।

एयरटेल के 199 रुपये वाले टैरिफ प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसका मतलब है कि ग्राहकों 3जी/4जी स्पीड में इस्तेमाल करने के लिए कुल 39.2 जीबी डेटा मिलेगा। 448 रुपये वाले प्लान में 82 दिनों के लिए ग्राहकों को हर दिन 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह से कुल डेटा 114.8 जीबी होगा। वहीं, 509 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है। अब यह प्लान कुल 128 जीबी डेटा के साथ आता है।

इसके अलावा एयरटेल ने अपने 349 रुपये वाले टैरिफ प्लान को अपग्रेड कर दिया है। अब तक यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता था और हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा दिया जाता था। लेकिन अब ग्राहक 28 दिनों के लिए 2.5 जीबी के हिसाब से डेटा पाएंगे। इस तरह से अब 349 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को कुल 70 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि एयरटेल के ये सभी प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आते हैं। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त है। मुफ्त कॉल का मज़ा रोमिंग में भी मिलेगा।

Created On :   24 Jan 2018 12:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story