6 हजार से भी कम के इस स्मार्टफोन में मिलेगा फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा

Alcatel U5 HD with Front flash 8 megapixel camera in India know its price and features
6 हजार से भी कम के इस स्मार्टफोन में मिलेगा फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा
6 हजार से भी कम के इस स्मार्टफोन में मिलेगा फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Alcatel ने इंडिया में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Alcatel U5 HD लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर इंडिया में उतारा गया है। इस फोन की खास बात ये है कि इसके फ्रंट में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें और भी कई एक्साइटिंग फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक किफायती स्मार्टफोन बनाते हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी अगस्त में ही लॉन्च कर चुकी है, लेकिन अब इस फोन को कंपनी ने कई अपडेटेड फीचर्स के साथ एक बार फिर से मार्केट में उतारा है। 

Alcatel U5 HD में क्या है खास? 

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एंड्रायड 7.0 और सेल्फी फ्लैश के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें 5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है और ये स्मार्टफोन Mediatek MT-6737 Processor पर काम करता है। 

इसकी मेमोरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16Gb का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसकी रैम 2Gb की है। जबकि इसके पुराने मॉडल में 1Gb की रैम और 8Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 

Image result for alcatel u5 hd

Alcatel U5 HD के कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन को सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसलिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। 

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की बैटरी 2200mAh की है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 200 घंटों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसके साथ ही 4G VOLTE, WiFi और Bluetooth जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं। 

क्या है इसकी कीमत? 

Alcatel U5 HD की कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इंडिया में 5,999 रुपए में उतारा है। ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट flipkart पर बुकिंग के लिए अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और वाइट कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। 

Created On :   6 Oct 2017 12:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story