अब स्मार्ट फोन में GPS होना अनिवार्य, 1 जनवरी से नहीं बिक सकेंगे मोबाइल

All smart mobiles should have gps since 2018
अब स्मार्ट फोन में GPS होना अनिवार्य, 1 जनवरी से नहीं बिक सकेंगे मोबाइल
अब स्मार्ट फोन में GPS होना अनिवार्य, 1 जनवरी से नहीं बिक सकेंगे मोबाइल

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  देश एवं प्रदेश में आगामी 1 जनवरी 2018 से बिना GPS यानि ग्लोबल पोजिशन सिस्टम एप्लीकेशन वाले नए स्मार्ट मोबाईल फोन नहीं बिक सकेंगे। इस संबंध में भारत सरकार ने दूरसंचार मंत्रालय के माध्यम से दो साल पहले 22 अप्रैल 2016 को बने मोबाईल फोन हैंडसेट में पेनिक बटन और GPS प्रणाली सुविधा नियम में संशोधन कर दिया है।

दरअसल दो साल पहले बने नियमों में यह प्रावधान हो गया था कि बिना GPS वाला कोई भी मोबाईल फोन 1 जनवरी 2018 से नहीं बिकेगा। चूंकि कई मोबाईल हैंडसेट, स्मार्ट फोन न होकर सामान्य फोन यानि सिर्फ कॉल लगाने व उन्हें अटेंड करने वाले होते हैं तथा उनमें GPS सिस्टम लगाना खर्चीला हो जाता है, इसलिएअब भारत सरकार ने सिर्फ नए स्मार्ट फोन के लिए इस प्रणाली को लगाना अनिवार्य किया है।

दो साल पहले बने नियमों में पेनिट बटन वाले मोबाईल हैंडसेट का भी प्रावधान किया गया था जिसके अंतर्गत 1 जनवरी 2017 से कोई भी कंपनी भारत में सामान्य फीचर फोन में 5 या 9 नंबर दबाने पर आपातकालीन कॉल प्रारंभ होने का प्रावधान करेगी, जबकि स्मार्ट फोन में आपातकालीन कॉल्स को प्रारंभ करने के लिए दीर्घ समय तक उन्हीं बटनों को दबाने पर या विद्यमान पावर ऑन या ऑफ बटन को, जब त्वरित अनुक्रम में उन्हें तीन बार लघु अवधि के लिए दबाने पर आपातकालीन काल की सुविधा का प्रावधान करेगी। ये प्रावधान महिलाओं एवं लड़कियों को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा सहायता देने के लिए किए गए थे। इनमें फीचर फोन एवं स्मार्ट फोन दोनों में GPS सिस्टम लगाने का भी प्रावधान कर दिया गया था, लेकिन अब सिर्फ नए स्मार्ट जो कि 1 जनवरी 2018 से विक्रय किए जाएंगे, में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य किया गया है।

जीपीएस सिस्टम में सेटैलाईट के माध्यम से स्मार्ट फोन रखने वाले व्यक्ति की लोकेशन पता चल जाती है। इससे उसे या उसके हैंडसेट को ढूंढने में सरलता होता है। कई कंपनियां अपने मोबाईल हैंडसेट जिनमें फीचर फोन और स्मार्ट फोन दोनों शामिल हैं, जीपीएस सिस्टम नहीं रखती हैं। इसीलिए अब इसे रखना अनिवार्य किया जा रहा है।

आईटी केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय डायरेक्टर केबी मीणा का कहना है कि जीपीएस सिस्टम लगाना खर्चीला होने के कारण कई कंपनियां इसे मोबाईल हैंडसेट में नहीं लगाती हैं। इसीलिए अब इसे अनिवार्य रुप से लगाया जाने का प्रावधान किया गया है,लेकिन यह सिर्फ स्मार्ट फोन के लिए जरुरी होगा।

 

Created On :   25 Nov 2017 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story