- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Amazon के स्मार्ट स्पीकर हुए लॉन्च,...
Amazon के स्मार्ट स्पीकर हुए लॉन्च, अभी खरीदेंगे तो मिलेंगे सस्ते

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर शॉपिंग साइट Amazon में इन दिनों Great Indian Sale चल रही है, जिसके तहत कंपनी स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई सारे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं इस साइट पर अवेलेबल प्रोडक्ट पर 40% से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी सेल के दौरान Amazon ने अपने स्मार्ट स्पीकर को भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्ट स्पीकर की कीमत 4,499 रुपए से 14,999 रुपए के बीच है, लेकिन इस सेल के दौरान इस स्मार्ट स्पीकर पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में इन स्मार्ट स्पीकर को खरीद कर आप 4,500 रुपए तक बचा सकते हैं।
3 रेंज में पेश किए गए हैं ये स्मार्ट स्पीकर
Amazon Great Indian Sale में कंपनी ने Echo स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च किया है। इन स्मार्ट स्पीकर को 3 रेंज में पेश किया गया है। कंपनी का सबसे छोटा स्मार्ट स्पीकर Amazon Dot है, जिसकी कीमत 4,499 रुपए है, लेकिन सेल से इसे 3,149 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके बाद कंपनी का मिड रेंज स्पीकर Amazon Echo है, जिसकी एक्चुअल कॉस्ट 9,999 रुपए रखी गई है, लेकिन सेल में ये सिर्फ 6,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं Echo Plus कंपनी का सबसे पॉवरफुल और बड़ा स्पीकर है, जो 14,999 रुपए में लॉन्च हुआ है, लेकिन इस सेल से इसे सिर्फ 10,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
क्या है इन स्पीकर्स की खास बात?
Amazon ने इन स्मार्ट स्पीकर्स को 6 कलर वेरिएंट में पेश किया है। इन स्पीकर्स की फीचर्स की बात करें तो ये स्पीकर Artificial Intelligence Assistant Alexa पर काम करते हैं। इसकी मदद से आप Alexa को कमांड देकर म्यूजिक प्ले, कॉल, अलार्म और रिमाइंडर जैसे फीचर्स एक्टिवेट या डिएक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा इन Echo स्पीकर में Dolby सपोर्ट वाले स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये 360 डिग्री का ऑडिया प्रोड्यूस करता है।
स्मार्टफोन पर मिल रहा है 40% तक डिस्काउंट
Amazon सेल में स्मार्टफोन पर 40 % और पॉवर बैंक और एक्सेसरीज़ पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Amazon सेल में स्मार्टफोन की बेस्ट डील की बात करें तो इस सेल में स्मार्टफोन पर 7-8 हजार रुपए तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस सेल में किस स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
लैपटॉप और TV पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट
इसके अलावा इस सेल में लैपटॉप और TV पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में 32 इंच की TV पर 10 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है, जबकि 39 इंच से ज्यादा की TV पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस सेल में सभी ब्रांड्स की TV पर 40% तक की छूट दी जा रही है। वहीं लैपटॉप की बात की जाए तो इस सेल में लैपटॉप पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर इस सेल में मिल रहा है। इसके अलावा गेमिंग लैपटॉप पर भी 20 हजार रुपए की छूट मिल रही है। इसके साथ ही कई और ऐसे प्रोडक्ट भी हैं, जिसपर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है।
Created On :   6 Oct 2017 12:57 PM IST