Amazon की सेल शुरू, लैपटॉप, स्मार्टफोन, TV पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Amazon Great India Sale begins more Exciting offers on laptops and smartphones
Amazon की सेल शुरू, लैपटॉप, स्मार्टफोन, TV पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
Amazon की सेल शुरू, लैपटॉप, स्मार्टफोन, TV पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन आते ही ई-कॉमर्स कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए ग्रेट सेल लेकर आती हैं। हाल ही में flipkart की सेल खत्म हुई है और अब फेस्टिव सीजन को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon भी अपने कस्टमर्स के लिए सेल लेकर आई है। Amazon Great Indian Sale की शुरुआत बुधवार रात 12 बजे से हो गई है। ये सेल 8 अक्टूबर तक चलेगी और इस दौरान कंपनी लैपटॉप, स्मार्टफोन, TV, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और बाकी सभी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस सेल में कंपनी सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कैशबैक ऑफर भी दे रही है। 

स्मार्टफोन पर मिल रहा है 40% तक डिस्काउंट

Amazon सेल में स्मार्टफोन पर 40 % और पॉवर बैंक और एक्सेसरीज़ पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Amazon सेल में स्मार्टफोन की बेस्ट डील की बात करें तो इस सेल में स्मार्टफोन पर 7-8 हजार रुपए तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस सेल में किस स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। 

  • Smartphone : Amazon Price : Actual Price
  • Oneplus 3T : 24,999 रुपए : 29,999 रुपए
  • Samsung Galaxy A9 Pro : 18,990 रुपए : 25,200 रुपए
  • Moto G5 Plus : 12,999 रुपए : 16,999 रुपए
  • Moto G5S Plus (64Gb) : 15,999 रुपए : 16,999 रुपए
  • Samsung Galaxy On5 Pro : 6,490 रुपए : 7,990 रुपए
  • Samsung Galaxy On7 Pro : 7,590 रुपए : 9,490 रुपए
  • Coolpad Cool 1 : 8,999 रुपए : 11,999 रुपए

इन स्मार्टफोन्स की बिक्री होगी पहली बार

इसके साथ ही इस सेल में BlackBerry KeyOne (36,990 रुपए), Honor 8 Pro (26,999 रुपए), Samsung Galaxy A5 (17,990 रुपए) और Infocus turbo-5 Plus (8,499 रुपए) पहली बार बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे। इसके अलावा इस सेल में Samsung, Lenovo, Xiaomi और LG जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

लैपटॉपर और TV पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट

इसके अलावा इस सेल में लैपटॉप और TV पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में 32 इंच की TV पर 10 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है, जबकि 39 इंच से ज्यादा की TV पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस सेल में सभी ब्रांड्स की TV पर 40% तक की छूट दी जा रही है। वहीं लैपटॉप की बात की जाए तो इस सेल में लैपटॉप पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर इस सेल में मिल रहा है। इसके अलावा गेमिंग लैपटॉप पर भी 20 हजार रुपए की छूट मिल रही है। इसके साथ ही कई और ऐसे प्रोडक्ट भी हैं, जिसपर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। 

Created On :   4 Oct 2017 3:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story