- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Amazon Moto Fest: Moto के इन...
Amazon Moto Fest: Moto के इन स्मार्टफोन पर मिलेंगे बंपर ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने 13 फरवरी से अमेजन इंडिया पर Moto Fest का आयोजन किया जाने वाला है। इस फेस्ट में उपभोक्ता मोटोरोला के कई स्मार्टफोन पर दमदार डिस्काउंट पा सकेंगे। यह फेस्ट तीन दिन के लिए आयोजित किया जाएगा। 13 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्ट में Moto G5s Plus, Moto G5 Plus और Moto G5 स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर पेश किया जाएगा।
Moto G5s Plus
इसकी ओरिजनल कीमत 14,999 रुपए है। लेकिन, सेल पीरियड के दौरान Moto G5s Plus को आप 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं। तीन दिन सेल पीरियड के दौरान इस फोन पर 2,000 रुपए का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस फोन की यूएसपी इसमें दिया गया ड्यूल कैमरा सेटअप है जो कि बैक में स्थित है। 13-मेगापिक्सल सेंसर पेयर के साथ डीएसएलआर-लाइक इफेक्ट में तस्वीर क्लिक कर सकते हैं।
Moto G5s
Moto G5s का छोटा वेरिएंट 11,999 रुपए में उपलब्ध है। इस पर भी 2,000 रुपए का एडिशन एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 13,999 रुपए है। फोन में 3,000mAh की बैटरी और 5.2-इंच फुल एचडी डिसप्ले और एंड्राइड 7.1.1 नौगट ओएस दिया गया है।
Moto G5 Plus
Moto G5 Plus को इस फेस्ट में 10,999 रुपए में मिलेगा जो कि इसकी असली कीमत है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 SoC, 3जीबी रैम 16जीबी इंटरनल स्टोरेज और एंड्राइड 7.0 नौगट के साथ आता है।
Moto G5
बजट कैटगरी में Moto G5 को आप 8,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन में 5-इंच फुल एचजी डिसप्ले, 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2,800mAh बैटरी है।
Created On :   10 Feb 2018 12:06 PM IST