- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- बिना कारण हंस रही है Amazon Alexa,...
बिना कारण हंस रही है Amazon Alexa, हंसी बनी यूजर्स की परेशानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन के ईको स्पीकर इस्तेमाल करने वालों ने एक अजीबोगरीब शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल इनमें मौजूद एलेक्सा वॉयस असिस्टैंट अचानक हंसने लगती है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से वॉयस असिस्टैंट इस तरह यूजर पर हंस रही है। ट्विटर और रेडिट पर कुछ यूजर ने एलेक्सा वॉयस असिस्टेंंट की इस "अचानक हंसी" का जिक्र किया है। कुछ लोगों ने कहा कि जब एलेक्सा से लाइट ऑन करने को कहा गया तो उसमें से हंसने की आवाज आई। साथ ही कहा जा रहा है कि ऐसा उसके गलत कमांड समझ लेने के चलते हो रहा है।
ट्विटर यूजर डेविडस्वेन ने लिखा, ""मैं दफ्तर के किसी निजी कामकाज में व्यस्त था कि तभी एलेक्सा हंसने लगी।"" उन्होंने लिखा, ""क्या किसी और को भी ऐसा अनुभव हुआ? वह अचानक ही हंसने लगती है। यह वाकई हैरान करने वाली बात है।""एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ""मैं अपनी मां के साथ लिविंग रूम में बैठा था, हमने एलेक्सा से कुछ भी नहीं कहा और वह अचानक बिना किसी कारण हंस पड़ी। मैंने उसे फिर अनप्लग कर दिया।""
अमेजन ने एक बयान जारी कर कहा कि ऐसा शायद इसलिए हो रहा है कि स्पीकर को अचानक से कोई आदेश मिल रहे हैं। कंपनी की ओर से कहा गया, विषम परिस्थितियों में अलेक्सा को अगर कुछ ऐसा सुनाई दे ""एलेक्सा हंसो"" तो ऐसे परिणाम आ सकते हैं।"" कंपनी का कहना है कि वह कमांड को बदलकर, "एलेक्सा क्या तुम हंस सकती हो" कर देगी।
अमेजन इस पर भी विचार कर रही है कि जब कोई यूजर उससे हंसने के लिए पूछे तो जवाब मिले, ""हां, मैं हंस सकती हूं।"" कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि हंसने की यह शिकायत क्यों आ रही है। खासकर तब, जब कोई भी उसे किसी भी तरह का कमांड नहीं दे रहा होता है।
Created On :   11 March 2018 1:21 PM IST