एंड्रॉयड मैसेजिंग ऐप पर आया स्मार्ट रिप्लाई फीचर !

Android Messages Gets Smart Reply Feature Only for Project Fi Users.
एंड्रॉयड मैसेजिंग ऐप पर आया स्मार्ट रिप्लाई फीचर !
एंड्रॉयड मैसेजिंग ऐप पर आया स्मार्ट रिप्लाई फीचर !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के एंड्रॉयड मैसेजे ऐप में अब "स्मार्ट रिप्लाई" फीचर आ गया है, जिससे आपके "मन की बात" सुझाव के तौर पर आपके फोन पर लिखकर आ जाएगी। गूगल ने इस फीचर के संबंध में आधिकारिक तौर पर बुधवार को ऐलान किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित इस फीचर को कंपनी ने सितंबर 2016 में अपने मैसेजिंग ऐप गूगल अलो के साथ लॉन्च किया था। बता दें कि स्मार्ट रिप्लाई फीचर फिलहाल गूगल के वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर "प्रोजेक्ट एफआई"  के यूजर के लिए ही आया है। इसका दायरा कब बढ़ेगा, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। इस इंटेलिजेंट फीचर को लागू करने के लिए गूगल आपसे आपकी एसएमएस हिस्ट्री में प्रवेश करने की अनुमति लेगा।

 

 

Image result for Android Messages Gets Smart Reply Feature

 

यह घोषणा प्रोजेक्ट एफआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए की गई। गूगल अलो के साथ लॉन्च हुआ "स्मार्ट रिप्लाई" आपके मैसेज का जवाब खुद-ब-खुद "सोचकर" आपको सुझाएगा। यह आपको आए मैसेज अपने हिसाब से पहचानकर, जवाब के विकल्प आपको दे देगा। साथ ही अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो एंड्रॉयड मैसेज की सेटिंग्स में जाकर इसे कभी भी बंद कर सकते हैं। यह फीचर अब गूगल अलो, जीमेल, गूगल असिस्टेंट के अलावा एंड्रॉयड मैसेजेज़ में भी शुरू हो गया है। लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि इसका इस्तेमाल फिलहाल प्रोजेक्ट एफआई के यूज़र ही कर पाएंगे।

 

Image result for Android Messages Gets Smart Reply Feature


 
दरअसल, जीबोर्ड बीटा एपीके की रिसर्च के दौरान यह बात सामने आई थी कि स्मार्ट रिप्लाई जैसा कोई फीचर लॉन्च हो सकता है और अब इस खबर पर मुहर लग गई है। आपको बता दें कि इस फीचर की यह भी खासियत होगी कि यह किसी एक ऐप पर चलने के बजाय कई तरह के ऐप पर काम करने में सक्षम होगा। इसे अलो, एंड्रॉयड मैसेजेज़ और हैंगआउट के अलावा फेसबुक, मैसेंजर लाइट, व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप को भी सपोर्ट करते देखा गया है। कुछ सीमाओं के साथ इसका इस्तेमाल आप स्नैपचैट पर भी कर पाएंगे।
 

Created On :   27 Jan 2018 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story