- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- शुरु हो गई है 5G की टेस्टिंग, जल्द...
शुरु हो गई है 5G की टेस्टिंग, जल्द ही मिल सकती है फास्ट स्पीड

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अभी इंडिया में कुछ चल रहा है तो वो 4G है। 4G के आते ही 3G गायब सा होने लगा है और अब ज्यादातर लोग 4G का ही यूज करते हैं। लेकिन अब जल्द ही 4G भी पुराना होने जा रहा है और उसकी 5G जगह लेगा। जी हां, एप्पल को अगस्त 2018 तक कैलिफोर्निया के ऑफिस के पास 5G की टेस्टिंग करने की परमिशन मिली है।
एक टेक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल हायर फ्रीक्वेंसी और स्मॉलर वेवलेंथ बैंड्स पर मिलीमीटर वेब ब्रॉडबैड को टारगेट कर रहा है। मिलीमीटर वेब टेक्नोलॉजी की मदद से फास्ट पर डाटा को ट्रांसमिट किया जा सकता है। इसी की मदद से कंपनी 5G की टेस्टिंग कर रहा है।
दूसरी कंपनियां भी कर रही हैं 5G पर काम
एप्पल कोई पहली कंपनी नहीं है जो 5G पर काम कर रही है, बल्कि इससे पहले भी सैमसंग, गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां 5G पर काम शुरु कर चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, काफी समय से 5G पर काम कर रही Sprint कंपनी 2019 तक 5G सर्विस पेश कर सकती है। इसके अलावा T-Mobile कंपनी भी 2020 तक 5G लॉन्च कर सकती है।
Created On :   31 July 2017 4:40 PM IST