आज से खरीद सकेंगे Asus ZenFone 5Z का 8 GB वेरिएंट

Asus ZenFone 5Z 8GB RAM Variant First Time  Sale on July 30.
आज से खरीद सकेंगे Asus ZenFone 5Z का 8 GB वेरिएंट
आज से खरीद सकेंगे Asus ZenFone 5Z का 8 GB वेरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई की शुरुआत में Asus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन ZenFone 5Z को इंडिया में लॉन्च किया था। कंपनी ने इंडिया में अपने फोन को 3 वेरिएंट में उतारा था, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज। कंपनी ने फोन लॉन्च होने के बाद भी 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को बिक्री के लिए पेश नहीं किया था, लेकिन अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इस फोन को खरीदने की चाहत रखने वाले 30 जुलाई से इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसके अलावा ZenFone 5Z के बाकी दो वेरिएंट भी फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

 

 

स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Asus ZenFone 5Z एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेनयूआई 5.0 पर चलता है। 6.2 इंच का फुल-एचडी+, सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है, जोकि  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। हैंडसेट में रैम के दो विकल्प हैं- 6 GB या 8 GB, फोन की स्टोरेज 256 जीबी तक की है जिसे 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है।
 
बात करें कैमरा सैटअप की तो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर F/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह F/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी IMX363 सेंसर है जो F/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। दोनों कैमरे EIS के साथ आते हैं। इस फोन के ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में लगभग सारे फीचर हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। जो गीली ऊंगलियों की पहचान करने की क्षमता रखता है। दावा है कि ये सेंसर मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। 

 

 

कीमत और ऑफर

ZenFone 5Z के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 36,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये में बेचे जाते हैं।  कोई भी वेरिएंट खरीदने के लिए एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Created On :   28 July 2018 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story