- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ASUS Zenfone Max Pro आज दोपहर 12...
ASUS Zenfone Max Pro आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए हाजिर

डिजिटल डेस्क ,नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी आसुस का लेटेस्ट स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M1 फ्लिपकार्ट पर आज 12PM पर बिक्री के लिए आएगा। यह डिवाइस दो वेरिएंट 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आ रहा है। 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। आसुस ने इस फोन के लिए वोडाफोन के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत वह प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स को अतिरिक्त 10जीबी डाटा प्रति महीने एक साल तक देगी।
ये भी पढ़ें : Vivo Y83 लॉन्च, iPhone X जैसी स्क्रीन और फेस अनलॉक फीचर के साथ
वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स को इसके लिए 199 रुपये या इससे ऊपर का रिचार्ज करवाना होगा। जबकि पोस्टपेड यूजर्स को इस ऑफर को पाने के लिए वोडाफोन रेड प्लान या इससे ऊपर के प्लान को चुनना होगा। वोडाफोन रेड प्लान की कीमत 399 रुपये से शुरू है। जो लोग वोडोफोन रेड प्लान 499 रुपये या इससे ऊपर का प्लान लेते हैं उन्हें डिवाइस का 2 साल का इंश्योरेंस मिलेगा। यह आसुस का पहला स्मार्टफोन है जिसे उसने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया था। कंपनी आज फोन को ग्रे कलर के ऑप्शन में भी पेश करेगी।
ये भी पढ़ें : Honor 7X यूजर के लिए खुशखबरी, ओरियो अपडेट मिलना शुरू
Zenfone Max Pro M1 में 6-इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636SoC है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ रहा है। फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें एक सेंसर 13-मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सॉफ्टलाइट एलईडी लाइट के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Created On :   31 May 2018 11:49 AM IST