- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo Y83 लॉन्च, iPhone X जैसी...
Vivo Y83 लॉन्च, iPhone X जैसी स्क्रीन और फेस अनलॉक फीचर के साथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट लॉन्च करने के ठीक बाद नया स्मार्टफोन Y83 लॉन्च किया है। Vivo Y83 इसी नए प्रोसेसर से लैस होकर आया है। Vivo Y83 में काम करता है हीलियो पी22 प्रोसेसर, जो चीन में वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध भी हो गया है। Vivo Y83 स्मार्टफोन की कीमत 1,498 चीनी युआन (तकरीबन 15,900 रुपये) है। इसके साथ यूजर को प्रोटेक्टिव केस और इयरफोन दिए जाएंगे। आपको शायद याद होगा कि, Vivo Y83 इसी महीने की शुरुआत में लीक हुआ था और अब यह चीन में आधिकारिक तौर पर उतार दिया गया है। फोन को व्हाइट, ब्लैक और रेड रंग विकल्प में उतारा गया है। Vivo Y83 में यूजर को मिलेगी प्रीमियम ग्लास बॉडी, बैक में मिरर फिनिश होगा। स्मार्टफोन में बेजल रहित डिस्प्ले है, साथ ही नॉच भी दिया गया है। सेंसर और सेल्फी कैमरा आपको नॉच पर ही मिलेंगे।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Y83 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। टॉप पर दिया गया है फनटच ओएस 4.0। यह एक डुअल सिम फोन है। डिस्प्ले 6.22 इंच का आईपीएस एचडी+ है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। जैसा कि हमने पहले बताया, Vivo Y83 में लेटेस्ट पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। चिप आम एआई फ्रेमवर्क को सपोर्ट करती है।
Vivo Y83 में यूजर को मिलेंगे 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अब आते हैं Y83 के कैमरा डिपार्टमेंट पर। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फेस रिकग्निशन से लैस होगा। ध्यान रहे, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग भी फोन में आपको मिलेगी। Vivo Y83 को पावर देती है 3260 एमएएच की बैटरी।
Created On :   26 May 2018 10:30 AM IST