जल्द आ रहा है Asus ZenFone Max Pro M1 का 6GB रैम वेरिएंट

Asus  ZenFone Max Pro M1 6GB RAM variant available on Flipkart.
जल्द आ रहा है Asus ZenFone Max Pro M1 का 6GB रैम वेरिएंट
जल्द आ रहा है Asus ZenFone Max Pro M1 का 6GB रैम वेरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आसुस ने अपने स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की थी। इसी साझेदारी के तहत आसुस ने सबसे पहला स्मार्टफोन Asus ZenFone Max Pro M1 लॉन्च किया था। आसुस ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया था। लेकिन इनमें से सिर्फ दो वेरिएंट ही सेल के लिए मौजूद थे। अब इसके तीसरे वेरिएंट के सेल की घोषणा भी कर दी गई है। आसुस जेनफोन प्रो M1 के 6GB रैम वेरिएंट की सेल फ्लिपकार्ट पर 26 जुलाई से शुरू होगी।

 

 

स्पेसिफिकेशंस

Asus Zenfone Max Pro M1 एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें 5.99-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। इसके साथ ही यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर एसओसी पर बेस्ड है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक में एक 13-मेगापिक्सल कैमरा और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश सपोर्ट मौजूद है।

फोन स्टॉक एंड्राइड Oreo पर कार्य करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को दो अपडेट दिए जाएंगे। साथ ही इसमें ड्यूल सिम कार्ड, वाई-फाई, ब्लूटूथ और फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में मौजूद 5,000mAh बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा।

 

कीमत

Asus ZenFone Max Pro M1 तीन स्टोरेज वेरिएंट– 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज, और 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ आता है। इसके 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं, 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। 26 जुलाई से सेल के लिए आने वाले 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

Created On :   22 July 2018 11:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story