- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Asus ने लॉन्च किए Zenfone Max Pro...
Asus ने लॉन्च किए Zenfone Max Pro M2 और Zenfone Max M2, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शानदर फीचर्स के साथ कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन की डिमांड हमेशा से रही है। कंपनियां भी ग्राहकों को रिझाने के लिए इस सेगमेंट में अपने लेटेस्ट फोन लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में चीनी कंपनी Asus ने अपने दो नए स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2 और Zenfone Max M2 रूस में लॉन्च कर दिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि 11 दिसंबर को भारत में आयोजित होने वाले एक इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है।
बात करें कीमत की तो Max Pro M2 की कीमत 17,990 रूबल (करीब 19,140 रुपए) रखी है। वहीं Zenfone Max M2 की कीमत 12,990 रूबल (करीब 13,850 रुपए) है।
Asus Zenfone Max Pro M2
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुलएचडी+एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है।
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकंडरी 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 4 GB रैम दी गई है, वहीं इंटरनल स्टोरेज में 64 GB और 128 GB का विकल्प दिया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम चलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5 और GPS + GLONASS के अलावा 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ बैक पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

इस फोन में 6.3 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है।
इस फोन में भी डुअल कैमरा सेटप मिलता है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन को इसे 3 जीबी रैम/ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज व 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ और GPS + GLONASS जैसे फीचर्स के साथ 3.5mm ऑडियो जैक और बैक पर फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
पावर के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Created On :   7 Dec 2018 9:43 AM IST