एक बार फिर मंडराया ATM पर खतरा, इस मैलवेयर से निकल सकता है पूरा कैश

ATMii Malware Makes Windows 7 and Windows Vista ATMs Spit Out Cash
एक बार फिर मंडराया ATM पर खतरा, इस मैलवेयर से निकल सकता है पूरा कैश
एक बार फिर मंडराया ATM पर खतरा, इस मैलवेयर से निकल सकता है पूरा कैश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के जमाने में हैकिंग कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है। आजकल क्रिमिनल्स भी ATM से कैश चुराने के लिए हैकिंग या मैलवेयर का सहारा लेते हैं। पिछले साल ATM हैकिंग और कार्ड क्लोनिंग के कई केस सामने आए थे, जिसके बाद बैंकों ने कस्टमर्स के लिए एडवाइजरी जारी कर इससे बचने के तरीके बताए थे, तो वहीं ATM सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया था और उनके ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट किया गया था ताकि इस तरह का खतरा न हो। लेकिन अब एक नया मैलवेयर ATMii आया है, जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ATM को टारगेट कर रहा है और उनमें रखा कैश चुरा लेते हैं। इस बात की जानकारी साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky Lab ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी। 

क्या नाम है इस मैलवेयर का? 

Kaspersky Lab के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक इस मैलवेयर का नाम ATMii है और ये मैलवेयर Windows 7 और Windows Vista ऑपरेटिंग सिस्टम वाले ATM को टारगेट करता है। Kaspersky ने अपने ब्लॉग में लिखा है, "कुछ क्रिमिनल ATM में ब्लास्ट करके कैश चुराते हैं तो कुछ दूसरे तरीके से कैश निकालते हैं और इनमें मैलवेयर अटैक भी शामिल हैं। इस लिस्ट में अब Backdoor.Win32.ATMii नया मैलवेयर भी जुड़ गया है।" 

कैसे चुराते हैं इससे कैश? 

ATMii मैलवेयर का पता अप्रैल 2017 में चला था। इस ब्लॉग के मुताबिक इस मैलवेयर को इस्तेमाल करने के लिए क्रिमिनल्स को ATM में डायरेक्ट एक्सेस की जरुरत होती है, यानी क्रिमिनल को ATM के पास जाकर किसी तरह से ये मैलवेयर ये डालना होता है या फिर ATM नेटवर्क के जरिए भी इस मैलवेयर को फैलाया जा सकता है। अगर ATMii मैलवेयर एक बार सिस्टम में चला गया, तो फिर ATM में रखे पूरे कैश को आसानी से निकाला जा सकता है। Kaspersky Lab के सीनियर डेवलेपर कॉन्स्टैंटिन ज्यकोव का कहना है कि ये मैलवेयर दूसरे मैलवेयर के मुकाबले भले ही थोड़ा कमजोर है, लेकिन इससे ATM को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सकता है। 

यहां जानें ATM Card क्लोनिंग से कैसे बचें? 

1. आप जब भी एटीएम से ट्रांजेक्शन करें, उस दौरान पासवर्ड डालते समय अच्छे से ढंकलें या फिर उसके ऊपर अपना हाथ रखलें। ताकि वहां लगे कैमरे में आपने जो पासवर्ड डाला है वो न दिखाई दे। कई बार हैकर्स कैमरे को हैक करके आपका पासवर्ड चुरा सकते हैं। 

2. एटीएम मशीन में आप जब पैसे निकालने जाते हैं, तो उस समय कार्ड स्लॉट में ग्रीन कलर की लाइट जलती है। अगर ये लाइट आपको रेड कलर में दिखाई दे, तो गलती से भी उसमें अपना कार्ड न डालें। बल्कि इसकी जानकारी बैंक को या पुलिस को दें। 

3. आजकल सभी शॉपिंग वेबसाइट आपके कार्ड का नंबर और एक्सपायरी डेट जैसी जानकारी से कर लेते हैं, ताकि अगली बार शॉपिंग करते समय आपको इतना सब डालने की जरुरत न हो। लेकिन ऐसा करके आप अपना समय तो बचा लेते हैं, लेकिन इससे आपकी सारी जानकारी चली जाती है, सिवाय CVV के। ऐसे में अगर किसी को आपका CVV पता चल जाए तो वो आपके कार्ड का मिसयूज़ कर सकता है। 

Created On :   11 Oct 2017 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story