इन 5 शानदार स्मार्टफोन्स में हैं कंप्यूटर जितनी रैम

Best phones with 8 GB of RAM – what are your current options?
इन 5 शानदार स्मार्टफोन्स में हैं कंप्यूटर जितनी रैम
इन 5 शानदार स्मार्टफोन्स में हैं कंप्यूटर जितनी रैम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब कंपनियों ने मार्केट में 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए थे तो हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल था कि आखिरकार फोन में इतने ज्यादा रैम की क्या जरूरत? लेकिन ज्यादा रैम देने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। वनप्लस जैसी कंपनियों ने तो भारतीय मार्केट में 8 जीबी रैम तक के फोन उतार दिए हैं। आमतौर पर 8 जीबी रैम आपको किसी कंप्यूटर में मिलेंगे। लेकिन स्मार्टफोन यूजर की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए कंपनियां इस बड़े बदलाव से भी नहीं चूक रहीं।

अब सवाल कि इतने ज़्यादा रैम की क्या ज़रूरत? बता दें कि रैम और प्रोसेसर किसी भी हैंडसेट को जुगलबंदी में रफ्तार देने का काम करते हैं। हम और आप आज की तारीख में अपने स्मार्टफोन से जिस किस्म के काम लेते हैं उसके लिए जितना ज़्यादा रैम हो, उतना बेहतर। हमने आपकी सुविधा के लिए ऐसे स्मार्टफोन की सूची तैयार की है जो 8 जीबी रैम के साथ आते हैं। इनमें से कुछ तो भारतीय मार्केट में भी उपलब्ध हैं।

वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी

चीनी कंपनी वनप्लस ने इस साल दो स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। हम बात कर रहे हैं वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी की। दोनों ही फ्लैगशिप हैंडसेट के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 8 जीबी रैम वाला है जो 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। मज़ेदार बात यह भी है कि वनप्लस 5टी भले ही वनप्लस 5 का अपग्रेड है, लेकिन इसकी कीमत पुराने वेरिएंट वाली ही है। वनप्लस 5टी की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है और 8 जीबी वेरिएंट 37,999 रुपये में मिल जाएगा। दो रियर कैमरे वाले ये दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आते हैं।

असूस ज़ेनफोन एआर

इस साल ही जुलाई महीने में असूस ने अपना असूस ज़ेनफोन एआर भारत में लॉन्च किया था। इसकी सबसे अहम ख़ासियत है 8 जीबी रैम। इसके अलावा Asus ZenFone AR फोन गूगल टैंगो ऑग्युमेंटेड (एआर) प्लेटफॉर्म के साथ-साथ गूगल डेड्रीम वर्चुअल रियलिटी (वीआर) प्लेटफॉर्म सपोर्ट करता है। असूस ज़ेनफोन एआर की भारत में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ आता है।

रेज़र फोन

अभी हाल ही में रेज़र ब्रांड ने स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखा था। कंपनी का पहला प्रोडक्ट गेमिंग के दीवानों के लिए है। रेज़र फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 5.72 इंच की IGZO एलसीडी अल्ट्रामोशन डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। हालांकि, यह फोन फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है।

नूबिया ज़ेड17

ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड के इस स्मार्टफोन को 2017 के जून महीने में लॉन्च किया गया था। चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया नूबिया ज़ेड17 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया 5.0 यूआई दी गई है। इस स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। डुअल कैमरे की बात करें तो इसमें 23 मेगापिक्सल और एक 13 मेगापिक्सल का लेंस है जो 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम, 10एक्स डायनामिक ज़ूम, अपर्चर एफ/1.8 और एलईडी फ्लैश सपोर्ट करते हैं। इस स्मार्टफोन का एक वेरिएंट 8 जीबी रैम वाला है। जिसकी कीमत करीब 37,000 रुपये है।

शाओमी मी मिक्स 2 स्पेशल एडिशन

शाओमी ने हाल ही में बेहद ही पतले बेज़ल शाओमी मी मिक्स 2 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने इस दौरान शाओमी मी मिक्स 2 स्पेशल एडिशन को नहीं उतारा। चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया यह हैंडसेट 4,699 चीनी युआन में मिलता है। बता दें कि स्पेशल एडिशन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Created On :   25 Dec 2017 12:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story