6-इंच OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो A79 स्मार्टफोन

Bezel-less Oppo A79 smartphone launched with 6-inch 18:9 AMOLED display
6-इंच OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो A79 स्मार्टफोन
6-इंच OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो A79 स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने चुपचाप अपने पोर्टफोलियो में एक और स्मार्टफोन को एड कर लिया है। कंपनी ने ओप्पो A79 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। साथ ही में इस स्मार्टफोन में 18:9 डिसप्ले दिया गया है। ओप्पो A79 और ओप्पो R11s स्मार्टफोन में डिजाइन समानताएं हैं। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन अलग है।

Image result for oppo a79

ओप्पो A79 स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत 2,399 युआन (लगभग 23,500 रुपए) है। माना जा रहा है कि 1 दिसंबर से चीन में यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इस स्मार्टफोन को दूसरे देशों में पेश किया जाएगा, जैसे की भारत। जहां ओप्पओ F5 एक लोकप्रिय डिवाइस है।

ओप्पो A79 में 6-इंच का (2,160x 1080 पिक्सल) OLED स्क्रीन दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 18:9 एक्सपेक्ट रेशियो दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा नहीं दिया गया है

ओप्पो A79 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Image result for oppo a79

 

ओप्पो A79 यूनिबॉडी डिजाइन का है। वहीं, इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओप्पो A79 स्मार्टफोन शेम्पेन और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio P23 SoC क्लाक 2.5GHz प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरोज को बढ़ाया जा सकता है

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/1.8 अपर्चर भी दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ f/2.0 अपर्चर दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि for VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ओप्पो A79 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित ColorOS 3.2 पर चलेगा।

Created On :   27 Nov 2017 12:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story