बोट ने भारत में लॉन्च किए नए एयरडोप्स 100 ईयरबड्स, जानें कीमत 

boAt Airdopes 100 launch in India, know price
बोट ने भारत में लॉन्च किए नए एयरडोप्स 100 ईयरबड्स, जानें कीमत 
ईयरबड्स बोट ने भारत में लॉन्च किए नए एयरडोप्स 100 ईयरबड्स, जानें कीमत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी बोट (boAt) ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इसे एयरडोप्स 100 नाम दिया है, जो कि ENx, BEAST, IWP और ASAP जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि, ये ईयरबड्स बेहतरीन साउंड क्वालिटी और बेहतर कॉलिंग के साथ लंबा बैटरी बैकअप देने में सक्षम हैं। 

बात करें कीमत की तो, BoAt Airdopes 100 को भारत में 1,299 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। ईयरबड्स सफायर ब्लू, ओपल ब्लैक और एमरल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। 

boAt Airdopes 100 के स्पेसिफिकेशंस
BoAt Airdopes बेहतरीन साउंड क्वालिटी और बेहतर कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इनमें ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है। इनमें बड़े 10 mm डायनेमिक ड्राइवर मिलते हैं। इसके अलावा इयरबड्स में ENx तकनीक के साथ क्वाड माइक्रोफोन दिया गया है, जिससे आपको कॉलिंग के साथ हैंड्स-फ्री का एक्सपीरियंस मिलता है। 

इनमें इंस्टा वेक एन"पेयर (IWP) तकनीक दी गई है और यह स्मूथ मीटिंग सेशन के लिए 50ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी साथ आता है। इसमें लैग-फ्री गेमिंग के लिए BEAST मोड भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि, यह 50 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम हैं। ईयरबड्स को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट USB-C रिवर्सिबल पोर्ट के साथ आता है।

इतना ही नहीं इनमें ASAP चार्ज तकनीक दी गई है, जिससे ईयरबड्स पांच मिनट के भीतर एक घंटे का प्लेटाइम देंगे। ईयरबड्स IPX4 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट शील्ड के साथ आते हैं।


 

Created On :   16 Nov 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story