- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- बोट ने लॉन्च की सस्ती कॉलिंग...
बोट ने लॉन्च की सस्ती कॉलिंग स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वियरेबल ब्रांड बोट (boAt) ने बाजार में अपनी सस्ती कॉलिंग स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है, जिसे वेव अल्टिमा (Wave Ultima) नाम दिया गया है। यह स्मार्टवॉच एक बड़े सुपर-ब्राइट क्रैक-रेसिस्टेंट कर्व आर्क डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें कई सारे स्वास्थ्य और फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। वॉच को तीन कलर रेजिंग रेड, एक्टिव ब्लैक और टील ग्रीन में पेश किया गया है।
बात करें कीमत की तो, boAt Wave Ultima को 2,999 रुपए के प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
boAt Wave Ultima स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टवॉच में 1.8 इंच की कर्व्ड आर्क डिस्प्ले मिलती है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। वॉच में 100 से भी अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, इनमें ऑटो वर्क-आउट डिटेक्शन और एक्टिव खेल जैसे चलना, दौड़ना, तैरना, योग आदि शामिल हैं। यह वॉच आपकी सभी चालों को गिनने और हलचल पर नजर रखती है।
इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे सेंसर मिलते हैं। इसमें म्यूजिक कंट्रोल, फ्लैशलाइट, फाइंड माय फोन, डीएनडी, वर्ल्ड क्लॉक, स्टॉपवॉच, वेदर फोरकास्ट जैसे कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं।
boAt Wave Ultima में ब्लूटूथ v5.3 की कनेक्टिविटी मिलती है। वॉच के साथ बिल्ट-इन एचडी स्पीकर और हाई-सेंसिटिविटी वाले माइक्रोफोन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ अल्ट्रा-सीमलेस ब्लूटूथ कॉलिंग का एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें मल्टीपल वॉच फेसेस के साथ रिंगटोन को भी बदला जा सकता है। जबकि पावर बैकअप के लिए दी गई बैटरी 10 दिन और कॉलिंग के साथ 3 दिन तक चलने में सक्षम है। वॉच वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग के साथ आती है।
Created On :   8 Nov 2022 10:40 PM IST